RBI Grade B Exam 2021 Notification To Release On This Date: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही ग्रेड बी ऑफिसर्स भर्ती के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन रिलीज करने वाला है. वे सभी कैंडिडेट्स जो आरबीआई के इन पदों के लिए आप्लाई करने के इच्छुक हों, वे आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन रिलीज हो जाने के बाद आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – rbi.org.in.


कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें. अभी तक की जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ होंगे 28 जनवरी 2021 से और आवेदन की अंतिम तारीख है 15 फरवरी 2021.


वैकेंसी विवरण –


आरबीआई में कुल 322 पदों पर भर्ती होनी है, जिनकी संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है. हालांकि वैकेंसी के इस डिटेल में संसोधन संभव है, इसे फाइनल न मानें.


ग्रेड 'बी' अधिकारी (डीआर) - सामान्य - 270 पद


ग्रेड 'बी' अधिकारी (डीआर) – डीईपीआर - 29 पद


ग्रेड बी अधिकारी (डीआर) - डीएसआईएम 23 पद


महत्वपूर्ण तारीखें –


ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 28 जनवरी 2021


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तिथि: 28 जनवरी 2021


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2021


फेज 1 के पेपर 1 की परीक्षा की तिथि: 6 मार्च 2021


पेपर 2 व पेपर 3 परीक्षा की तिथि: 31 मार्च 2021


फेज 2 परीक्षा की तिथि: 1 अप्रैल 2021


शैक्षिक योग्यता –


एजुकेशनल क्वालीफिकेशन पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के विषय मे विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होने के बाद नोटिस देख लें. जहां तक बात आयु सीमा की है तो इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष तय की गई है.


परीक्षा में चयन तीन चरणों, प्री, मेन्स और इंटरव्यू को पास करने के बाद होगा. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


SSC CGL 2020-21: नजदीक ही है आवेदन की अंतिम तिथि, समय निकलने से पहले 6506 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI