RBI Security Guards Admit Card 2021: आरबीआई सिक्योरिटी गार्ड भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जनवरी 2021 में सिक्योरिटी गार्ड के 241 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. हजारों कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं.
![RBI Security Guards Admit Card 2021: आरबीआई सिक्योरिटी गार्ड भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड RBI Security Guards Admit Card 2021: Reserve Bank of India uploaded the admit card for security guards recruitment download through opportunities.rbi.org.in RBI Security Guards Admit Card 2021: आरबीआई सिक्योरिटी गार्ड भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11191653/ADMIT_CARD_3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RBI Security Guards Admit Card 2021: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सिक्योरिटी गार्ड के 241 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन इसी महीने किया जाएगा. अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि अन्य जरूरी जानकारियां मिल जाएंगी. आरबीआई ने जनवरी 2021 में नोटिफिकेशन जारी कर इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. हजारों अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है.
कब मांगे गए थे आवेदन
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जनवरी 2021 में नोटिफिकेशन जारी कर इन पदों के लिए आवेदन मांगे थे. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 12 फरवरी 2021 थी. आरबीआई देश के विभिन्न शहरों में इसी महीने भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रही है.
एडमिट कार्ड ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है वह आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट http://opportunities.rbi.org.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां अभ्यर्थियों को परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी मिल जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें.
इन बातों का रखें ध्यान
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. एडमिट कार्ड पर आपका परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि व परीक्षा के दौरान ले जाने वाली वस्तुओं के बारे में जानकारी दी गई होती है. आप परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो जरूर ले जाएं. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार ही पहुंचें. परीक्षा देते वक्त समय का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)