Rajasthan Board 10th 12th Exam Date Time Table 2021 Latest Update: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {RBSE-आरबीएसई} की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 मई से शुरू हो सकती हैं. सूत्रों की रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की विस्तृत टाइम टेबल { Time Table -डेटशीट} बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया है. सरकार से मंजूरी मिलते ही राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी जायेगी.
राजस्थान बोर्ड द्वारा शासन को भेजी गई डेटशीट के मुताबिक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 मई से शुरू होगी तथा 27 मई 2021 को समाप्त होगी. वहीँ कक्षा 12वीं की परीक्षाएं भी 6 मई से ही शुरू होगी. तथा 31 मई को खत्म होगी.
कुछ दिन पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली ने कहा था कि कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है जिसे देखते हुए अब 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 मई के बजाय मई के पहले सप्ताह में करवाने का प्रस्ताव भेजा है. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं पहले 15 मई से करवाने की योजना थी. उन्होंने यह भी कहा कि यदि बोर्ड परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह में शुरू हो जायेंगी तो 3 जुलाई से होने वाली जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को पूरा समय मिल जाएगा.
डॉ. जारोली ने आगे कहा कि कोरोना के चलते इस साल सेलेबस को कम कर दिया गया है इससे कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स को पास होने में आसानी होगी. वहीं बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूंछें जायेंगें. स्टूडेंट्स को तीन प्रश्नों में से केवल एक प्रश्न करने होंगें. अभी तक एक प्रश्न के लिए सिर्फ एक ऑप्शन दिया जाता था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI