(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RBSE 10th Result 2021 Date: राजस्थान बोर्ड 17 जुलाई तक जारी कर सकता है 10वीं कक्षा का रिजल्ट
RBSE 10th Result 2021 Date: RBSE 10वीं रिजल्ट 2021 17 जुलाई 2021 के आसपास जारी होने की संभावना है. परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (RBSE) द्वारा 10वीं बोर्ड कक्षा का रिजल्ट 17 जुलाई 2021 को जारी किए जाने की संभावना है. राजस्थान बोर्ड ने इस साल कोरोना महामारी के चलते कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी.10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम एक बार जारी होने के बाद RBSE कक्षा 10 के परिणाम 2021 आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे.
परीक्षा रद्द होने की तिथि से 45 दिनों में रिजल्ट जारी किया जाना है
राजस्थान बोर्ड को कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द किए हुए अब लगभग एक महीना हो गया है. ऐसे में बोर्ड के रद्द होने की तारीख से करीब 45 दिनों में रिजल्ट जारी करने की संभावना है. इसके साथ ही बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सहित सभी राज्य बोर्डों को निर्देश दिया है कि 31 जुलाई 2021 तक कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर दिए जाएं.
बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है
हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. गौरतलब है कि इस साल करीब 21 लाख छात्र 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए करीब 12 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि RBSE 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 9 लाख छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था.
12वीं का परिणाम 31 जुलाई तक आने की संभावना
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिक्षा विभाग के चीफ गवर्नमेंट सेक्रेटरी सचिव ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को परीक्षा रद्द होने की तारीख से 45 दिनों के भीतर 10वीं कक्षा का परिणाम जारी करने को कहा था. वहीं 12वीं का रिजल्ट भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 31 जुलाई तक जारी कर दिया जाए. इसलिए RBSE 10वीं कक्षा का परिणाम 2021 की तारीख 17 जुलाई होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
HPBOSE 10th Result 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड आज घोषित करेगा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI