RBSE 12th Commerce Result Live Updates: राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट हुआ जारी, 94.96 प्रतिशत रहा परिणाम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 94.96 प्रतिशत परिणाम रहा है. स्टूडेंट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इससे पहले बोर्ड साइंस स्ट्रीम के परिणाम घोषित कर चुका है. अब आर्ट्स के छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 93.68 फीसदी लड़के पास हुए हैं. जबकि लड़कियों का रिजल्ट 97.36 रिजल्ट रहा है.
राजस्थान बोर्ड का 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल कॉमर्स का रिजल्ट 94.96 प्रतिशत रहा है.
राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के चलते शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा रिजल्ट जारी नहीं करेंगे. रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली द्वारा जारी किया जाएगा.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट कुछ देर में जारी होने वाला है. रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली 11.15 बजे जारी करेंगे.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी होने वाला है. बता दें कि इस साल बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा.
RBSE का 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. स्टूडेंट्स rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकत हैं.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बार्ड परीक्षा में पिछले साल 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 42 हजार 140 स्टूडेंट्स ने आवेदन कराया था. पिछले साल कॉमर्स का रिजल्ट 91.46 रहा था.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने रिजल्ट जारी करने से पहले ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान पहला राज्य है जिसने महामारी के दौरान सभी परीक्षाएं आयोजित की हैं और परिणाम घोषित किया है.
इस साल के राजस्थान बोर्ड साइंस स्ट्रीम 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. जहां छात्राओं का कुल पास प्रतिशत गया 94.40 वहीं छात्रों का कुल पास प्रतिशत 90.61 रहा है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आठ जुलाई को 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है और आज कॉमर्स का परिणाम घोषित किया जा रहा है. वहीं जल्द ही आर्ट्स के परिणामों जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 10वीं का रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक RBSE 12th Result 2020 या 2020 RBSE 12th Result पर क्लिक करें. अब अपना सबजेक्ट सलेक्ट करें. इसके बाद मांगी गई डिटेल्स भरे. अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर खुल जाएगा. आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में करीब 36 हजार 551 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. इन स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, जो कि आज खत्म होने वाला है.
एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को RESULT RAJ12C ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेज सकते हैं. इसके बाद आपको आपका रिजल्ट मैसेज के जरिए मिल जाएगा.
राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स 2020 रिजल्ट राजस्थान के एजुकेशन मिनिस्टर गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा क्रांफ्रेंस हॉल में रिलीज किया जाएगा. बस कुछ ही देर में रिजल्ट घोषित हो जाएगा.
राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का परिणाम आज सुबह 11 बजे के बाद किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. स्टूडेंट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज अपना दूसरा रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. बोर्ड ने आठ जुलाई को 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी किया था, वहीं आज बोर्ड कॉमर्स का रिजल्ट घोषित करेगा. साइंस के बाद कॉमर्स और आर्ट्स के स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. कॉमर्स के परिणाम घोषित होने के बाद जल्द ही आर्ट्स का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.
राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को बताया कि आरबीएसई 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2020 की घोषणा आज 13 जुलाई 2020 को 11 बजे के बाद की जा सकती है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में करीब 36 हजार 551 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनका रिजल्ट आज जारी किया जाएगा.
12वीं साइंस के रिजल्ट लड़कियों ने मारी बाजी
राजस्थान बोर्ड के 12वीं साइंस का रिजल्ट इस साल 91.96 प्रतिशत रहा. इस बार फिर से लड़कियां लड़कों पर भारी पड़ती नजर आईं. लड़कियों का कुल परिणाम 94.90 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का परिणाम प्रतिशत 90.16 रहा है. एग्जाम में बैठे कुल 2,37,305 छात्र-छात्राओं में से 2,18,232 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं, जबकि सिर्फ 19,073 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं. वहीं 4,396 छात्र का रिजल्ट सप्लीमेंट्री रहा है.
बाद में करवाए गए थे बचे हुए पेपर
बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के बीच 12वीं के बचे हुए एग्जाम कंडक्ट करवाए थे. ये एग्जाम राजस्थान सरकार ने 18 से 30 जून तक संपन्न करवाए थे. इन परीक्षाओं के बाद बोर्ड ने आठ जुलाई को 12वीं साइंस और आज कॉमर्स वहीं जल्द ही आर्ट्स के परिणामों जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 10वीं का रिजल्ट भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -