राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (RBSE) ने RBSE 12वीं के परिणाम जारी किए जाने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है. राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम 2021 साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए 24 जुलाई 2021 को शाम 4 बजे जारी किया जाएगा और रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद दोस्ताना द्वारा घोषित किया जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. शिक्षा विभाग राजस्थान ने हाल ही में एक ट्वीट में कहा, “24 जुलाई 2021 को शाम 4 बजे शिक्षा मंत्री गोविंद दोस्ताना कक्षा 12 साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम जारी करेंगे. इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जरोली भी मौजूद रहेंगे.
RBSE 12वीं रिजल्ट 2021 ऑनलाइन कैसे चेक करें?
आधिकारिक वेबसाइट rajresult.nic.in 12 वीं परिणाम 2021 ब्राउज़ करें.
होम पेज पर संबंधित स्ट्रीम के लिए राजस्थान बोर्ड 12 वीं परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
RBSE कक्षा 12वीं का परिणाम 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
परिणाम की जांच करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.
20 लाख छात्रों को है परिणाम घोषित किए जाने का इंतजार
इस साल राजस्थान बोर्ड ने अन्य राज्य बोर्डों की तरह कोविड-19 महामारी के कारण कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी है. 20 लाख से अधिक छात्र RBSE कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं. राजस्थान बोर्ड की 10वीं के लिए करीब 12 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, करीब 9 लाख छात्रों ने आरबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
ये भी पढ़ें
CBSE कक्षा 12वीं के नतीजे : स्कूलों द्वारा बोर्ड को नतीजे जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI