Rajasthan RBSE 12th Science Result 2021 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) आज 12वीं रिजल्ट जारी करेगा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शाम 4 बजे 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करेंगे. इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चैयरमैन डॉ. डीपी जारोली भी मौजूद रहेंगे. राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट भी आज शाम 4 बजे जारी किया जाएगा.
परिणाम जारी किए जाने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, और rajresults.nic.in पर देखा जा सकेगा. इस बार कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. इसके बाद वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के जरिए नतीजे जारी किए जा रहे हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
Rajasthan RBSE 12th Science Result 2021 कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद "राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान परिणाम 2021" पर क्लिक करें.
- अब छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद अपनी डिटेल्स भरनी होंगी
- इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद Rajasthan RBSE 12th Science Result 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा इसे डाउनलोड कर लें.
पिछले साल साइंस स्ट्रीम पासिंग प्रतिशत 91.96 रहा था
साल 2020 में राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 विज्ञान परीक्षा परिणाम 8 जुलाई को घोषित किया गया था. पास प्रतिशत 91.96 था, जो पिछले वर्ष के 92.88 प्रतिशत से थोड़ा कम था. बता दें कि पिछले साल, कुल 239,769 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. उनमें से 237,305 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की संख्या 218,232 थी. साइंस स्ट्रीम के छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
DDC Group C Exam 2021 Date: ग्रुप C 2021 एग्जाम की तारीख घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
ICSE ISC Result 2021: CISCE 10वीं-12वीं परिणाम 2021 कल 3 बजे किया जाएगा घोषित, जानें लेटेस्ट अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI