RBSE Board Exam 2020: 10वीं, 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं जून में हो सकती हैं आयोजित
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने स्पष्ट किया है कि शेष परीक्षाएं रद्द नहीं की जाएंगी. आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की शेष बचीं बोर्ड परीक्षा जून के महीने में आयोजित होने की संभावना है.
RBSE Board Exam 2020 Class 10th 12th exams: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) को इस साल जून में RBSE बोर्ड परीक्षा 2020 आयोजित करने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं अगले महीने आयोजित की जा सकती है. स्टूडेंट्स को आरबीएसई की आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस कहा, “लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सरकार परीक्षाओं के शुरू होने से 10 दिन पहले स्टूडेंट्स के लिए शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.''
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने आगे कहा कि सभी आयोजित परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आंसर शीट को मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर भेजा जा रहा है. इन परीक्षाओं का परिणाम सभी एग्जाम के पूरा होने के चार से छह सप्ताह के भीतर घोषित किया जाएगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट से लेटेस्ट अपडेट्स की जांच कर सकते हैं.
अग्रेजी वेबसाइट टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल जून के महीने में जारी किया जा सकता है और एग्जाम जून के अंत या फिर जुलाई महीने में आयोजित हो सकते हैं. हालांकि राजस्थान सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 12 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च को पूरी होनी थी. जबकि 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल को समाप्त होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं बीच में ही स्थगित करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें:
IAS Success Story: ब्याज के पैसे से की यूपीएससी की तैयारी, ऐसे बना एक किसान का बेटा आईएएस अधिकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI