RBSE Board Exams 2021: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, यहां जानें नई डेडलाइन
Rajasthan Board Of Secondary Education ने एनुअल बोर्ड एग्जामिनेशंस 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. नई तारीख जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
![RBSE Board Exams 2021: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, यहां जानें नई डेडलाइन RBSE Board Exam 2021: BSER Rajasthan Board extends Class 10, 12 registration process till January 18 RBSE Board Exams 2021: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, यहां जानें नई डेडलाइन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/02225551/EXAM-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RBSE Board Exams 2021: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एनुअल बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. पहले आरबीएसई फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 08 जनवरी थी जिसे अब बढ़ाकर 18 जनवरी 2021 कर दिया गया है. यही नहीं फॉर्म के साथ जमा होने वाले शुल्क को 22 जनवरी तक जमा किया जा सकता है और नोडल सेंटर्स में फॉर्म 27 जनवरी 2021 तक जमा किए जा सकते हैं.
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बार-बार कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न समस्याओं के कारण बढ़ायी जा रही है. दरअसल कोरोना की वजह से स्टूडेंट्स को सभी डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करने और आवेदन करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन बातों पर विचार करते हुए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें अभी तक तकरीबन 21 लाख स्टूडेंट्स क्लास दसवीं और बारहवीं के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. परीक्षाएं संभवतः 15 मई के बाद आयोजित होंगी.
कैसे करें अप्लाई –
आरबीएसई का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें.
- सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rajasthan.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा RBSE from filling link. इस लिंक पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपने डिटेल्स सही-सही और सावधानी से भरने हैं.
- इस नये पेज पर बतायी गई जगह पर अपने स्कूल की आईडी और पासवर्ड डालें तथा लॉगइन करें.
- इतना करते ही आपका फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा. यहां फॉर्म भरें और जो भी आवेदन शुल्क बताया जा रहा हो, उसे भी भर दें.
- रेग्यूलर स्टूडेंट्स के लिए फीस 600 रुपए है, प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 650 और जो स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल एग्जाम देंगे उन्हें अतिरिक्त 100 रुपए देने होंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)