RBSE Board Exam 2021: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं-12वीं के प्राइवेट छात्रों का एग्जाम शेड्यूल जारी किया, यहां चेक करें डिटेल्स
RBSE बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी और 25 अगस्त तक चलेगी. छात्र RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम चेक कर सकते हैं
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने प्राइवेट स्कूलों और संस्थानों के लिए एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी कर दिया है. RBSE बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी और 25 अगस्त तक चलेगी. निजी स्कूलों और संस्थानों के छात्र जो राजस्थान बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वे RBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम चेक कर सकते हैं.
इससे पहले RBSE ने 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए थे. इस साल, राज्य बोर्ड का परिणाम काफी शानदार रहा है. बता दें कि इस साल कॉमर्स के छात्रों ने 99.73 पास प्रतिशत दर्ज किया जबकि आर्ट फैकल्टी ने 99.48 फीसदी पास पर्सेंटेज हासिल किया.
छात्र इन स्टेप्स से एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
1-राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2-नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
3-“टाइमटेबल फॉर एग्जामिनेशन 2021” सेलेक्ट करें.
4-ऑप्शन पर क्लिक करते ही पीडीएफ फॉर्मेट में फ़ाइल अपने आप खुल जाएगी.
5-छात्र क्रमशः आरबीएसई 12वीं परीक्षा तिथि 2021 और आरबीएसई 10वीं परीक्षा तिथि 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.
कोविड की वजह से रद्द कर दी गई थी RBSE बोर्ड परीक्षाएं
इस वर्ष, राज्य में कोविड-19 की वजह से राजस्थान बोर्ड ने सभी छात्रों को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट करने का फैसला लिया था. इस साल छात्रों ने बोर्ड परीक्षा नहीं दी थी और उनके प्रमोशन का मूल्यांकन पिछली कक्षाओं, 8वीं, 9वीं और 10वीं में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया था और परिणाम तैयार किया गया था.
- 8वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा को 45 प्रतिशत वेटेज दिया गया था.
- 9वीं कक्षा की ईयरली परीक्षा को 25 प्रतिशत वेटेज दिया गया था.
- कक्षा 10वी की परीक्षा को 10 प्रतिशत वेटेज दिया गया था.
- राज्य बोर्ड ने स्कूलों को 10 फीसदी अंक देने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें
NEET में EWS कोटा के लिए कितने लाख रुपये सालाना कमाई वाले परिवार के बच्चे एलिजिबल हैं, जानें यहां
WBJEE Result 2021: पश्चिम बंगाल JEE 2021 परीक्षा का परिणाम आज आने की उम्मीद , इन स्टेप्स से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI