RBSE Board Exam 2020: राजस्थान सराकर ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सभी परीक्षाएं अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी हैं. यह आदेश राजस्थान सरकार द्वारा कल लिया गया. कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक के बाद इस निर्णय की जानकारी दी गई.
राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह दोतासरा ने कहा कि 'मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी स्कूल, कॉलेज और बोर्ड परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु यह कदम उठाया गया है, सावधान रहें सतर्क रहें'.
राजस्थान सरकार के इस निर्णय से राजस्थान में होने वाली सभी परीक्षाएं – कक्षा 5, 8,10 और कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं. इस आदेश के बाद राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं के स्थगन को लेकर उहापोह की स्थित अब खत्म हो गई है.
विदित हो कि इसके पहले राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम
राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च 2020 को शुरू होकर तीन अप्रैल 2020 को समाप्त हो रही है. इस वर्ष इस परीक्षा के लिए करीब 11,79,830 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया था. वहीँ कक्षा 10वीं के लिए करीब 8,65,895 स्टूडेंट्स का पंजीकरण हुआ था. राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 12 मार्च 2020 से शुरू हुई थी. ये परीक्षाएं 24 मार्च 2020 को ख़त्म होनी थी. चूंकि परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं इसलिए अब यह परीक्षा अग्रिम तिथि को, जिसे कि बाद में घोषित किया जाना है. समाप्त होगी. आपको बतादें कि अभी 10वीं के तीन दिन के पेपर और 12वीं के 14 दिन के पेपर होने हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI