राजस्थानः RBSE Board Class 12 Admit Card Released: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास 12 के बोर्ड एग्जाम के एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिये हैं. ये परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित होंगी. आरबीएसई द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक आरबीएसई की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.rajeduboard.rajasthan.gov.in.
ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड –
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं. वहां होमपेज पर, एडमिट कार्ड डाउलोड करने के लिए लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा. इस पेज पर निर्धारित जगह में अपना स्कूल लॉग इन आईडी और पासवर्ड सही-सही और सावधानी से डालें. इतना करते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिख जायेगा. यहां से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
अन्य जानकारियां –
आरबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च, 2020 से शुरू होंगी और 3 अप्रैल, 2020 को समाप्त हो जायेंगी. इसमें भी पहली परीक्षा इंग्लिश विषय की है. परीक्षा के दिन प्रवेश-पत्र साथ जरूर ले जायें वरना परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के दिन खासकर पहले दिन समय से घर से निकलें. थोड़ा जल्दी पहुंच जायेंगे तो समस्या नहीं होगी पर देर होने से आप परेशानी में पड़ सकते हैं. एडमिट कार्ड हाथ में आने के बाद उसमें दी सभी जानकारियां भी दो बार चेक कर लें. कहीं कोई कमी हो तो समय रहते उसे सुधारा जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI