Rajasthan Board Class 12th Grading System: आज शाम को चार बजे राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन क्लास 12 का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट डिक्लेयर करेगा. इस रिजल्ट के डिक्लेयर होने के साथ ही पता चल जाएगा कि कितने स्टूडेंट्स पास हुए, इस साल किसने टॉप किया और फेल स्टूडेंट्स की संख्या क्या रही वगैरह. ऐसे समय में भी कई स्टूडेंट्स होंगे जो राजस्थान बोर्ड की बारहवीं की ग्रेडिंग प्रणाली समझना चाहते होंगे. कितने अंक आने पर कौन सा ग्रेड मिलता है और उसके ग्रेड प्वॉइंट क्या होते हैं. आज जानते हैं राजस्थान बोर्ड के ग्रेडिंग सिस्टम के बारे में विस्तार से.

राजस्थान बोर्ड 12वीं ग्रेडिंग सिस्टम –

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं. 33 प्रतिशत हर विषय में और कुल अंक भी 33 प्रतिशत से कम नहीं होने चाहिए. साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए एक कंडीशन यह भी होती है कि उन्हें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग पास होना होता है. डिक्लेयर होने के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. आइये डालते हैं एक नजर राजस्थान बोर्ड दसवीं के ग्रेडिंग सिस्टम पर.

एस.नंबर मार्क्स रेंज ग्रेड ग्रेड प्वॉइंट
1 91-100 A1 10
2 81-90 A2 9
3 71-80 B1 8
4 61-70 B2 7
5 51-60 C1 6
6 41-50 C2 5
7 33-40 D 4
8 21-32 E1 C
9 00-20 E2 C

पिछले साल के टॉपर –

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट एनाउंस करने के साथ ही टॉपर्स की सूची भी रिलीज़ करता है. ऐसे तो तीनों स्ट्रीम्स के टॉपर्स में से मुख्य टॉपर की सूची बनती है पर चूंकि आज केवल साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट आ रहा है इसलिए केवल साइंस स्ट्रीम बारहवीं के टॉपर्स का नाम ही सामने आएगा. देखते हैं पिछले कुछ सालों के टॉपर कौन थे और उनके अंक और प्रतिशत कैसा था.

टॉपर्स साल कुल प्राप्त अंक प्रतिशत
पुनीत महेश्वरी 2019 495 99%
विश्वेन्द्र सिंह 2018 497 99.4%
दीक्षा अग्रवाल 2018 488 97.6 %

RBSE 12th Science Result 2020: आज दोपहर 4 बजे घोषित होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI