Rajasthan Board 8th Result 2023: किसी भी समय जारी हो सकता है रिजल्ट, यहां से कर सकेंगे चेक
RBSE Class 8th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा के नतीजे आज किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं. रिलीज होने के बाद इस वेबसाइट से देख सकते हैं रिजल्ट.
RBSE Rajasthan Board Result 2023 Soon: राजस्थान बोर्ड 8वीं के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. अब किसी भी समय रिजल्ट जारी किया जा सकता है. वे कैंडिडेट्स जो राजस्थान बोर्ड क्लास 8वीं की परीक्षा में बैठे हों, वे नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें इस वेबसाइट पर जाना होगा – rajshaladarpan.nic.in. डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, राजस्थान नतीजे इस वेबसाइट पर जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा में करीब 13 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया है.
इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम
राजस्थान बोर्ड आठवीं की परीक्षा का आयोजन 21 मार्च से 11 अप्रैल 2023 के बीच किया गया था. परीक्षा राज्यभर के 9500 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. ये भी जान लें कि रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर और दूसरे जरूरी क्रेडेंशियल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर डालने होंगे.
पिछले साल कब जारी हुए थे नतीजे
पिछले साल डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, राजस्थान ने आरबीएसई 8वीं के नतीजे 8 जून के दिन जारी किए थे. अगर पास प्रतिशत की बात करें तो आरबीएसई 8वीं का रिजल्ट लास्ट ईयर 95.5 परसेंट गया था. रिलीज होने के बाद नतीजे ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा.
चाहिए होंगे इतने मार्क्स
राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट्स को सभी विषयों में अलग-अलग 33 प्रतिशत और ओवरऑल भी 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ये स्टेप फॉलो करने होंगे.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rajshaladarpan.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर RBSE Class 8th Result 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें जैसे रोल नंबर वगैरह और एंटर करें.
- इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए संभालकर रख लें.
यह भी पढ़ें: यहां निकली बंपर सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI