RBSE Exam Postponed 2020: कोरोना वायरस के चलते सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं स्थगित कर दी है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने अभी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया है. हालांकि ये परीक्षाएं भी स्थगित की जा सकती हैं. राजस्थान बोर्ड और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय दोनों ही सरकार और उच्चा धिकारियों के आदेशों का इंतजार कर रहें हैं. जैसे ही सरकार का निर्देश प्राप्त होगा वैसे ही बोर्ड और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी जायेंगीं.
इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी स्नातक / परास्नातक की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इनके लिए परीक्षाओं की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी. वहीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं तथा महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट विषयों की परीक्षाएं अभी भी जारी है.
विश्वविद्यालय या बोर्ड द्वारा परीक्षाओं को स्थगित करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. जैसे ही कोई निर्णय लिया जाता है तो उसे यहां पर तुरंत अपडेट किया जाएगा. विदित हो कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बुधवार को निर्देश जारी किया था. जिसके बाद सीबीएसई ने तुरंत 10वीं – 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च 2020 तक स्थगित कर दिया है. .
राजस्थान बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम
राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 12 मार्च 2020 से शुरू हुई थी. ये परीक्षाएं 24 मार्च तक चलेंगीं. परीक्षा स्कीम के अनुसार हाईस्कूल का अभी तीन पेपर 20, 23, और 24 मार्च को होना है. वहीँ राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च 2020 को शुरू होकर तीन अप्रैल 2020 को समाप्त हो रही है. अगर ये परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं तो 10 वीं के तीन दिन के पेपर और 12 वीं के 14 दिन के पेपर स्थगित हो जायेंगें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI