Rajasthan Board Class 12th Practical Exam Admit Card 2023 Released: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आरबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rajeduboard.rajasthan.gov.in.


इस तारीख से होंगे एग्जाम


आरबीएसई बोर्ड एग्जाम डेट शीट के मुताबिक बारहवीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2023 से आयोजित होंगी और पहला पेपर साइकोलॉजी विषय का होगा. 9 मार्च से शुरू होकर पेपर 12 अप्रैल 2023 तक चलेंगे. इसमें वोकेशनल सब्जेक्ट भी शामिल हैं. ये प्रैक्टिकल एग्जाम के एडमिट कार्ड उन स्टूडेंट्स के लिए हैं जिन्होंने प्राइवेट रूप से रजिस्ट्रेशन कराया है.


इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत


आरबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम 2023 के एडमिट कार्ड प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए जारी किए गए हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर, स्टूडेंट का नाम, पिता का नाम आदि डिटेल डालने होंगे. परीक्षाएं 18 फरवरी 2023 तक चलेंगी.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा - “Private Student Practical Exam.2023 Admit Card”. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने डिटेल्स डालने होंगे.

  • डिटेल्स डालकर सबमिट करें और इतना करते ही एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.


कब होंगी दसवीं की परीक्षाएं


इसी प्रकार राजस्थान बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 16 मार्च 2023 से आयोजित होंगी. इस दिन से शुरू होकर एग्जाम 11 अप्रैल 2023 तक चलेंगे. कैंडिडेट्स किसी भी बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस में निकले बंपर पद पर आज से शुरू हुए आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI