RBSE Rajasthan 8th Exam 2021 Time –Table: राजस्थान आठवीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर आई है. राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा 8वीं बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है. इस बदलाव के बाद अब 8वीं की परीक्षायें सुबह 8.30 बजे से 11.00 बजे तक आयोजित की जायेंगी. ये परीक्षाएं अब 6 मई 2021 के बजाय 5 मई 2021 से होगी. शिक्षा विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव संबंधी यह फैसला छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की मांग को स्वीकार करते हुए किया है. बदलाव संबंधी जानकारी राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है.


शिक्षा विभाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''राज्य सरकार के निर्देशों पर विभाग द्वारा 8वीं कक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब कक्षा 8 की परीक्षाएं संशोधित समय यानि सुबह की पारी में आयोजित होंगी. इस फैसले से लाखों विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है''. इसके साथ ही नई टाइम-टेबल भी जारी की गई है.


यहां देखें नई डेटशीट


राजस्थान बोर्ड 8वीं की डेटशीट {परीक्षा का समय - सुबह 8.30 बजे से 11 बजे}


5 मई 2021 - अंग्रेजी


9 मई 2021 - हिन्दी


12 मई 2021 - गणित


24 मई 2021 - विज्ञान


28 मई 2021 - सामाजिक विज्ञान


29 मई 2021 - तृतीय भाषा संस्कृत/उर्दू/गुजराती/सिंधी/पंजाबी/संस्कृत






उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले राजस्थान सरकार के पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर ने 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जारी की थी. इस डेटशीट के मुताबिक़ परीक्षाएं 6 मई से शुरू होकर 25 मई 2021 तक आयोजित की जानी थी. ये परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होनी थी. परन्तु इसका स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों द्वारा काफी विरोध किया जा रहा था. शिक्षकों और राजस्थान बोर्ड 8 वीं कक्षा के अभिभावकों का कहना था कि मई में दोपहर की गर्मी के समय 8वीं के बच्चों का परीक्षा देना बेहद अनुचित है.


इसके बाद शिक्षा विभाग ने 8वीं बोर्ड परीक्षा के समय में बदलाव को लेकर प्रस्ताव  राज्य सरकार के पास भेजा तथा मई माह में अत्यधिक गर्मी के मद्देनजर आठवीं बोर्ड की परीक्षायें दोपहर 2 बजे की बजाय सुबह की शिफ्ट में कराने के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगी. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर के इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार की मंजूरी मिलते ही शिक्षा विक्षाग ने आठवीं बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट जारी कर दी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI