(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RBSE Supplementary Exam Date sheet 2020: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 3 सितंबर से, देखें पूरी डेटशीट
Rajasthan Board 10th & 12th Supplementary Exam Schedule: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है.
Rajasthan Board RBSE 10th & 12th Supplementary Exam Schedule Released: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {RBSE} ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं {माध्यमिक, उच्च मा.} की सप्लीमेंट्री परीक्षा का कार्यक्रम {RBSE Supplementary Exam 2020 Time-Table} घोषित कर दिया है. राजस्थान बोर्ड की सभी कक्षाओं की परीक्षाएं 3 सितंबर से शुरू होगी. राजस्थान बोर्ड की उच्च माध्यमिक और उच्च माध्यमिक {व्यवसायिक} परीक्षाएं 12 सितंबर 2020 को ख़त्म हो रहीं है. राजस्थान बोर्ड की सभी परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जायेगी. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक की होगी. जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक चलेगी.
राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का पूरा कार्यक्रम RBSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. सभी स्टूडेंट्स एग्जाम शेड्यूल को यहाँ से या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का कार्यक्रम के लिए क्लिक करें
राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा एडमिट कार्ड 2020
जो स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली उच्च माध्यमिक, उच्च मा. {व्यवसायिक}, माध्यमिक, माध्यमिक {व्यवसायिक} वरिष्ठ उपाध्याय और प्रवेशिका के सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन किया है.उनके प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे. ये प्रवेश-पत्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड होंगे. यहाँ से परीक्षार्थी अपने एडमिट कर डाउनलोड कर सकेंगें.
RBSE 12th Supplementary Exam 2020 Time Table
Rajasthan Board 10th supplementary exam Date sheet देखने के लिए यहां क्लिक करें.
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा में इतने स्टूडेंट्स होंगें शामिल
गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 90648 स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री परीक्षा के योग्य हैं. जबकि RBSE 12वीं कला वर्ग में 21681, विज्ञान वर्ग में 4396 और वाणिज्य वर्ग में 1143 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं. कोरोना संकट को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की के साथ- साथ राज्य और प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पूरा –पूरा पालन किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI