RBSE 12th Supplementary Exam 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है.
RBSE 12th Supplementary Exam 2020: राजस्थान बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन यानी कि आरबीएसई अपने 12वीं कक्षा के लिए आयोजित होने वाले सप्लीमेंट्री एग्जाम- 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आरबीएसई का यह सप्लीमेंट्री एग्जाम-2020, 03 सितम्बर 2020 से शुरू होने जा रहा है. राजस्थान बोर्ड के 12वीं कक्षा के डिफरेंट स्ट्रीमों के ऐसे छात्र / छात्राएं जिन्होंने सप्लीमेंट्री एग्जाम- 2020 के लिए आवेदन किया था. वे सभी छात्र / छात्राएं आरबीएसई की की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड उच्च माध्यमिक और उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक) के लिए आयोजित होने वाले सप्लीमेंट्री एग्जाम- 2020 का शेड्यूल पहले ही घोषित कर चुका है. घोषित किए गए शेड्यूल के मुताबिक ये परीक्षाएं 03 सितम्बर 2020 से स्टार्ट होकर 12 सितम्बर 2020 को ख़त्म होंगी.
सप्लीमेंट्री एग्जाम- 2020 शामिल होने वाले छात्र / छात्राएं रखें इन बातों विशेष ख्याल- ऐसे छात्र / छात्राएं जो सप्लीमेंट्री एग्जाम 2020 में शामिल होने जा रहे हैं वे छात्र राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देशों को भली-भांति पढ़कर ही परीक्षा देने के लिए जाएं. जैसे-
- इसके अनुसार किसी भी छात्र / छात्रा को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- सप्लीमेंट्री की परीक्षा में शामिल छात्र / छात्रा को परीक्षा के अंत में प्रश्न पत्र हल करने के बाद अपनी आंसर कॉपी के लास्ट में समाप्त वर्ड लिखना न भूलें.
- यदि उनके आंसर कॉपी के कुछ पेज सादे रह गए हैं तो उन छात्र / छात्रा को उन पेजों को स्लैंटिंग लाइन से कटना भी न भूलें. अन्यथा की स्थिति में समस्या हो सकती है.
- साथ ही साथ छात्र / छात्रा एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को भी भली-भांति पढ़ लें.
नोट- सप्लीमेंट्री एग्जाम- 2020 की ये परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. जिसमें फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 11 बजकर 45 मिनट तक चलेगी वहीँ सेकंड शिफ्ट की परीक्षा 01 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर शाम 05 बजे तक चलेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI