राजस्थान बोर्ड की10वीं और12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित की जाएंगी. राजस्थान बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं 29 फरवरी, 2024 से शुरू होकर 4 अप्रैल, 2024 को समाप्त होंगी. वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएंगी. 12वीं कक्षा की पहली परीक्षा 29 फरवरी को मनोविज्ञान विषय में होगी और 10वीं कक्षा की पहली परीक्षा 7 मार्च को अंग्रेजी विषय में होगी.


राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं कक्षा की डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके डेटाशीट डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह की पारी में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 8:30 से 11:45 तक है. 


फर्जी वेबसाइट 


आधिकारिक वेबसाइट के रिलीज से पहले, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए एक फर्जी वेबसाइट के रिलीज की भी रिपोर्टें आई थीं. जिस पर राजस्थान बोर्ड ने ट्विटर के माध्यम से बताया था कि डेटशीट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी. छात्रों को किसी भी अन्य वेबसाइट पर विश्वास नहीं करना चाहिए.


पिछले साल कब हुआ था एग्जाम


पिछले वर्ष, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. इस बार परीक्षा पहले आयोजित की जा रही है. राजस्थान बोर्ड के 5वीं से 8वीं कक्षा के लिए पंजीकरण 12 जनवरी से शुरू हो गया है. पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं.


RBSE Rajasthan Board Exam 2024 Soon: इस तरह कर सकेंगे शेड्यूल चेक



  • सबसे पहले, उम्मीदवारों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर है rajeduboard.rajasthan.gov.in.

  • अब उम्मीदवार होमपेज पर बोर्ड एग्जाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार 10वीं या 12वीं की डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद फाइल को डाउनलोड करें.  

  • अब उम्मीदवार इस फाइल का प्रिंट आउट निकाल लें.


ये भी पढ़ें : UPSC IFS Result 2023: यूपीएससी ने जारी किए IFS परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI