RBSE 10th exam 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की कक्षा 10वीं की पेंडिंग परीक्षाएं आज 29 जून 2020 से शुरू हो गई है. आज पहले दिन सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले पहुंचना होगा. परीक्षा सुबह 8:30 बजे से शुरू हो गई है. इसके बाद कल यानी 30 जून को गणित का पेपर होगा. बतादें कि इसके पहले हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं हो चुकी है. राजस्थान बोर्ड द्वारा बताया गया है कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं उन्हीं पेपर्स से ही ली जाएंगी जो पहले छपे हुए थे. ये सभी पेपर्स राज्य के सभी परीक्षा केन्द्रों पर पहले ही पहुंचाए जा चुके हैं. नए परीक्षा केंद्रों पर भी पेपर्स पहुँच चुके हैं.


बिना मास्क के किसी स्टूडेंट्स, शिक्षक, या परीक्षा से संबंधित अन्य कर्मचारियों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी. परीक्षा के पहले, परीक्षा के बाद और परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा रहा है.


राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की तारीख हुई जारी, पढ़े RSMSSB फार्मासिस्ट सहित अन्य एग्जाम डेट्स


कोविड – 19 के चलते परीक्षा केंद्रों पर है पूरी व्यवस्था


बोर्ड ने परीक्षा केन्द्रों पर स्टूडेंट्स, शिक्षक, और परीक्षा से जुड़े सभी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है. जो स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगें उनकी जाँच थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए मेडिकल टीम द्वारा की जाएगी. इसके साथ ही सभी स्टूडेंट्स के हाथ सैनिटाइज कराये जायेंगें.  परीक्षा केंद्रों पर एक से दूसरे स्टूडेंट्स के बीच की दूरी 6 फीट रखी गई है.   


सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान बोर्ड की पेंडिंग परीक्षा को रद्द करने वाली याचिका की खारिज


सुप्रीम कोर्ट ने कल यानी 28 जून रविवार को एक सुनवाई के दौरान उस याचिका को खारिज कर दी जिसमें राजस्थान बोर्ड द्वारा 29 और 30 जून को कराई जा रही 10वीं की पेंडिंग दो परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के 29 मई के उस आदेश को बहाल कर दिया जिसमें राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कराई जा रही पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को खारिज कर दिया था. राजस्थान हाईकोर्ट में यह याचिका एक स्टूडेंट्स की मां माघी देवी ने दायर की थी. राजस्थान हाईकोर्ट ने 29 मई के एक आदेश के द्वारा इस याचिका को निरस्त कर दिया था.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI