RBSE Rajasthan Board Exam 2024 Soon: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं व 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. बोर्ड की तरफ से शेड्यूल जारी किए जाने के बाद छात्र-छात्राएं उसे यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे.


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी. लेकिन अभी डिटेल्ड शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. इस वर्ष करीब 20 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. ये परीक्षा 3 घंटे 15 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन राज्यभर के करीब सभी जनपदों पर होगा.


बता दें कि पिछले साल टाइम टेबल जनवरी के मध्य में जारी की गई थी. परीक्षा अप्रैल-मई में आयोजित की गई थी.  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने क्लास 10वीं की फाइनल एग्जाम 16 मार्च से लेकर 11 अप्रैल के बीच और क्लास 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं.


RBSE Rajasthan Board Exam 2024 Soon: इस तरह कर सकेंगे शेड्यूल चेक



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2:  अब उम्मीदवार होमपेज पर बोर्ड एग्जाम 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब छात्र क्लास 10 या फिर 12 की डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद विद्यार्थी फाइल को डाउनलोड करें.  

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार इस फाइल का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा में ये उम्मीदवार हो सकते हैं शामिल, CBT मोड में होती है परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI