National Talent Search Examination Stage-1 (NTSE) 2020-21: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं परीक्षण परिषद {NCERT} नई दिल्ली की गाइडलाइंस के मुताबिक़ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {RBSE} द्वारा हर साल आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 स्टेज -1 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.  मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और अंडमान एडं निकोबार द्वीप समूह के छोड़कर अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में यह परीक्षा 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जायेगी.


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {RBSE}के अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली ने अजमेर स्थित मुख्यालय पर जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2020-21 के लिए NTSE Stage -1 की परीक्षा के लिए प्रत्येक जिलों पर एक –एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार प्रदेश से प्रथम स्तरीय इस राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए 10,187 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगें. यहां पर यह परीक्षा 13 दिसंबर को होगी. परीक्षा कोरोना गाइडलाइन के साथ दो पालियों में आयोजित की जायेगी.


आपको बतादें कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं परीक्षण परिषद {NCERT} नई दिल्ली ने 25 अक्टूबर 2020 को एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ सत्र 2020-21 के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज- 1 को मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और अंडमान एडं निकोबार द्वीप समूह में 12 दिसंबर 2020 को तथा देश के अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जानी थी. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज- 2 देश भर में 13 जून 2021 को आयोजित की जायेगी. जो स्टूडेंट्स स्टेज फर्स्ट में क्वालीफाई करेंगें वे ही राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा सेकेंड स्टेज में शामिल किये जायेंगे.


ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें


पिछले साल, कुल 2,103 स्टूडेंट्स NTSE स्कॉलरशिप के लिए चुने गए थे. एनसीईआरटी ने वर्ष 2019 में, एनटीएसई छात्रवृत्ति की संख्या दोगुनी कर दी थी. इससे पहले, यह स्कॉलरशिप 1,000 मेधावी स्टूडेंट्स को दिया गया था.


NTSE छात्रवृत्ति: शिक्षा के विभिन्न चरणों में लगभग 2,000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी-




  • कक्षा 11 से कक्षा 12 के लिए: 1,250 रुपये प्रति माह

  • स्नातक और स्नातकोत्तर वर्षों के लिए: 2,000 रुपये प्रति माह

  • पीएचडी के लिए, छात्रवृत्ति की राशि यूजीसी के मानदंडों के अनुसार तय की गई है


आपको बतादें कि सत्र 2019-20 के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज- 2 का आयोजन 7 फरवरी 2021 किया जायेगा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI