RBSE Result 2021 Date: जल्द जारी हो सकता है राजस्थान बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम, जानें लेटेस्ट अपडेट
RBSE 10th 12th Exam Result 2021 Date Time: राजस्थान बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम 31 जुलाई से पहले जारी कर दिया जाएगा. फिलहाल रिजल्ट को लेकर तैयारी चल रही हैं.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर देगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड द्वारा 31 जुलाई से पहले-पहले दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए जाने की तैयारी चल रही हैं.RBSE द्वारा जून में जारी नोटिस के अनुसार, परिणाम 45 दिनों के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य बोर्डों को 31 जुलाई तक 12वीं के परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है. इसलिए, संभावना है कि RBSE द्वारा भी जुलाई के अंतिम सप्ताह में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे
RBSE ने COVID-19 स्थिति के कारण 2 जून, 2021 को राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया था. RBSE कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम 2021 घोषित किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे.
वेबसाइट पर मार्क्स अपलोड करने की डेडलाइन बढ़ाई गई थी
बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिल परीक्षाओं के मार्क्स बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की डेडलाइन 8 जुलाई से बढ़ाकर 10 जुलाई कर दी थी. वहीं 10वीं क्लास की थ्योरी के मार्क्स की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 15 जुलाई और 12वीं के मार्क्स अपलोड करने की लास्ट डेट बढाकर 10 जुलाई की गई थी. सूत्रों की मानें तो राजस्थान बोर्ड स्कूलों की तरफ से मिले छात्रों के मार्क्स का विश्लेषण कर रहा है उसी के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाना है.
राजस्थान 10वीं-12वी के 20 लाख छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार
गौरतलब है कि इस साल 20 लाख से अधिक छात्र आरबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं. राजस्थान बोर्ड की 10वीं के लिए करीब 12 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जबकि करीब 9 लाख छात्रों ने आरबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
इस फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है RBSE परिणाम 2021
कक्षा 10 के लिए इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के लिए कक्षा 8 के फाइनल मार्क्स को 45%, कक्षा 9 के फाइनल मार्क्स को 25%, और कक्षा 10 के इंटरनल असेसमेंट को केवल 10 प्रतिशत वेटेज दी गई है. इसी फॉर्मूले के आधार पर आरबीएसई कक्षा 10 परिणाम तैयार किया जाएगा. वहीं 12वीं कक्षा के लिए मूल्यांकन मानदंड 10वीं 11वीं और 12वीं के प्रीबोर्ड के आधार पर तय किया गया है. इसमें 10वीं के मार्क्स को 45 प्रतिशत वेटेज दी गई है वहीं 11वीं के मार्क्स को 20 प्रतिशत 11वीं के फाइनल मार्क्स को और 20 प्रतिशत और 12वीं के इंटरनल मार्क्स को भी 20 प्रतिशत वेटेज दी गई है.
ये भी पढ़ें
CBSE Board Results 2021: जानिए कब तक आ सकते हैं सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे
भारतीय IT सेक्टर एक लाख 50 हजार फ्रेश ग्रेजुएट्स की करेगा हायरिंग, जानिए बड़ी खबर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

