IPL 2025: RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर की सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान! IPL में कितनी कमाई?
RCB के नए हेड कोच एंडी फ्लावर को कितनी सैलरी मिलती है? क्या वह IPL के सबसे महंगे कोच हैं? जानिए उनकी कमाई, कॉन्ट्रैक्ट और RCB कोचिंग स्टाफ से जुड़ी दिलचस्प जानकारी!

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने हेड कोच के रूप में एंडी फ्लावर (Andy Flower) को बरकरार रखा है. एंडी फ्लावर एक अनुभवी कोच हैं, जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी टीमों को सफलता दिलाई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि RCB में बतौर हेड कोच उन्हें कितनी सैलरी मिल रही है? आइए जानते हैं इस खबर की पूरी जानकारी.
RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर की सैलरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंडी फ्लावर को RCB में हेड कोच की भूमिका निभाने के लिए लगभग 4-5 करोड़ रुपये प्रति सीजन की सैलरी मिल रही है. यह रकम उनके पिछले अनुभव और टीम को बेहतर रणनीति देने की क्षमता को देखते हुए तय की गई है. आईपीएल में हेड कोच की सैलरी फ्रेंचाइजी की पॉलिसी और कोच के अनुभव के आधार पर तय होती है.
कौन हैं एंडी फ्लावर?
एंडी फ्लावर जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और कोच हैं. वह दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं. उनके कोचिंग करियर की कुछ खास उपलब्धियां इस प्रकार हैं:
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच (2009-2014): इस दौरान इंग्लैंड ने एशेज जीती और टेस्ट में नंबर 1 टीम बनी.
- PSL और T20 लीग्स में अनुभव: उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और अन्य कई टी20 लीग्स में भी कोचिंग की है.
- LSG के हेड कोच (2022-2023): आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
RCB के पिछले कोच और उनकी सैलरी
RCB ने पिछले कुछ वर्षों में कई हेड कोच बदले हैं. आइए नजर डालते हैं कि पूर्व कोचों को कितनी सैलरी मिलती थी:
- साइमन कैटिच (2020-2021) – 4 करोड़ रुपये प्रति सीजन
- गैरी कर्स्टन (2019) – 5 करोड़ रुपये प्रति सीजन
- डेनियल विटोरी (2014-2018) – 3.5 करोड़ रुपये प्रति सीजन
RCB के कोच की भूमिका और जिम्मेदारियां
आईपीएल में हेड कोच की भूमिका बेहद अहम होती है. एंडी फ्लावर की मुख्य जिम्मेदारियां इस प्रकार हैं:
- टीम रणनीति तैयार करना – हर मैच के लिए प्लेइंग इलेवन, बैटिंग ऑर्डर और बॉलिंग प्लान तैयार करना.
- खिलाड़ियों का मेंटॉरशिप – युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को गाइड करना, उनकी फॉर्म और फिटनेस पर ध्यान देना.
- टीम का मनोबल बढ़ाना – हार के बाद टीम को मोटिवेट करना और जीत के लिए सही मानसिकता तैयार करना.
- फ्रेंचाइजी के साथ समन्वय – टीम मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ के साथ तालमेल बिठाकर टीम को मजबूत बनाना.
क्या कोच की सैलरी प्लेयर्स जितनी होती है?
आईपीएल में हेड कोच की सैलरी आमतौर पर टॉप खिलाड़ियों के मुकाबले कम होती है. उदाहरण के लिए, RCB के कप्तान रजत पाटीदार को लगभग 12 करोड़ रुपये प्रति सीजन मिलते हैं, जबकि हेड कोच की सैलरी उससे कम होती है. हालांकि, उनकी भूमिका टीम के प्रदर्शन को सुधारने में बेहद अहम होती है.
क्या एंडी फ्लावर RCB को पहली ट्रॉफी दिला पाएंगे?
RCB अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, और फैंस को उम्मीद है कि एंडी फ्लावर के नेतृत्व में टीम इस बार इतिहास रच सकती है. उनके पास टी20 क्रिकेट में कोचिंग का जबरदस्त अनुभव है, जो RCB के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि एंडी फ्लावर की रणनीति RCB को कितनी सफलता दिलाती है. क्या वह विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ियों को सही तरह से गाइड कर पाएंगे? यह तो आईपीएल 2025 के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
यह भी पढ़ें: यहां है CUET क्रैक करने का फॉर्मूला, तैयारी में अपनाएं ये मास्टर स्ट्रोक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
