UPSC की परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी के लिए हजारों छात्र हर साल दिनरात मेहनत करते हैं. सबके अपने-अपने तौर तरीके होते हैं और तैयारी करने के लिए छात्र अपने-अपने लक्ष्य निर्धारित करते हैं. यहां हम जानेंगे कि ऐसे कौन से तरीके हैं और ऐसी कौन सी किताबें (Books) हैं जिनकी मदद से छात्र घर बैठकर भी तैयार करके परीक्षा (Exam) पास कर सकते हैं. यूपीएससी की परीक्षा पास करना आसान नहीं होता. इसके लिए कड़ी मेहनत और कड़े परिश्रम की आवश्यकता होती है.


NCRT बुक्स 
सिविल सेवा परीक्षा के लिए बेस मजबूत करना बेहद आवश्यक है और इसका केवल एक तरीका है. वह है एनसीईआरटी बुक्स. किसी भी स्टैंडर्ड किताब को पढ़ने से पहले एनसीईआरटी की किताबें पढ़ना बेहद जरूरी है. परीक्षार्थियों को तैयारी करने के लिए सलाह दी जाती है कि कक्षा 6 से कक्षा 12 तक एनसीईआरटी की किताबें पढ़नी चाहिए. अगर परीक्षार्थियों के पास ज्यादा समय नहीं है तो वे 9वीं  से लेकर 12वीं तक की एनसीईआरटी की किताबें जरूर पढ़नी चाहिए. किताबों को पढ़ने के साथ-साथ छात्रों को खुद के नोट्स भी बनाते रहने चाहिए. इन नोट्स की मदद से वे आसानी से रिवीजन कर सकते है. छात्र को पूरा टॉपिक दोबारा पढ़ने की जरूरत भी नहीं पड़ती. इन नोट्स की मदद से परीक्षार्थियों का काफी समय भी बच जाता है.


इंडियन पॉलिटी के लिए पढ़ें यह किताबें 
मार्केट में इंडियन पॉलिटी यानी भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित कई लेखकों की बेहतरीन किताबें उपलब्ध हैं लेकिन एम लक्ष्मीकांत द्वारा लिखी गई इस किताब को टॉपर बाइबल की संज्ञा देते हैं क्योंकि यह किताब सिविल सर्विस (UPSC) के सभी विषयों को कवर करते हुए अभ्यर्थी को एक बेहतर गाइडेंस देती है. 

भौतिक भूगोल के अध्ययन के लिए पढ़ें यह किताब
 
भौतिक भूगोल के लिए गोह चेंग लीऑन्ग की ‘certificate physical and human geography’ अच्छा विकल्प है. भौतिक भूगोल का अध्ययन करने के दौरान छात्रों को ऑक्सफोर्ड स्कूल के एटल्स को जरूर देखना चाहिए.


​SSC Exam 2022: 5 जुलाई से होगी MTS और हवलदार भर्ती परीक्षा, पदों की संख्या बढ़कर हुई 7301


​​MP Board Results 2022: कल खत्म हो जाएगा छात्रों का इंतजार, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI