सरकारी नौकरी: FCI में निकली हजारों नौकरियां, यहां जानें महत्वपूर्ण तारीख
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले कैंडिडेट के लिए खुशखबरी है. फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने चार हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां निकाली है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च है.
नई दिल्ली: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) में 4,103 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. आवेदन को इच्छुक कैंडिडेट एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट- fci.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 30 मार्च, 2019 है. इससे पहले आवेदन की शुरुआत 23 फरवरी को ही आने वाली थी लेकिन किसी कारण से इसे आगे बढ़ा दिया गया.
कैसे करें अप्लाई- 1. सबसे पहले इस वेबसाइट- fci.gov.in पर जाएं 2. करेंट रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें 3. अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें 4. अपने जोन का चयन करें 5. यहां फॉर्म भरे, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें और फी जमा करें 6. इसके बाद कनफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें
किस जोन में कितनी सीटें- नॉर्थ जोन- 1999 पद साउथ जोन- 540 पद ईस्ट जोन- 538 वेस्ट जोन- 124 नॉर्थ ईस्ट जोन- 291
पदों के नाम- जूनियर सिविल इंजीनियर, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, स्टेनो ग्रेड-2, असिस्टेंट ग्रेड-2, टाइपिस्ट, असिस्टेंट ग्रेड-3 (जनरल, अकाउंट, टेक्निकल) इन सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है.
यह भी पढ़ें-
फ्लाइट टिकट कैंसिल करने पर बुकिंग के 24 घंटे बाद तक नहीं लगेगा कोई चार्ज, नए पैसेंजर चार्टर में प्रावधान सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए सेना के कैप्टन, परिवार ने अंगदान करके 4 लोगों को दी नई जिंदगी नेपाल में बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा, टूरिज्म मिनिस्टर सहित सभी सात सवार की मौत देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI