नई दिल्ली: ऑयल और नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) में 785 पदों पर बहाली निकली है. ये सभी पद क्लास वन एग्जीक्यूटिव लेवल के होंगे. इन सभी पदों पर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गेट) 2019 के स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा. सेलेक्शन के दौरान गेट स्कोर के साथ कैंडिडेट का एकेडमिक रिकॉर्ड भी देखा जा सकता है.


इस नियुक्ति के संबंध में ब्रीफ नोटिफिकेशन बुधवार को जारी की गई. ओएनजीसी कुछ दिनों में विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करेगी.


किन पदों पर कितनी है बहाली-
एईई (सिमेंटिंग)- मैकेनिकल- 10
एईई (सिमेंटिंग)- पेट्रोलियम- 8
एईई- इलेक्ट्रिकल- 95
एईई- मैकेनिकल- 75
एईई (प्रोडक्शन) मैकेनिकल- 64
एईई प्रोडक्शन कैमिकल- 80
केमिस्ट- 67
जियोलॉजिस्ट- 68
जियोफिजिस्ट- 29


बहाली में और भी कई स्ट्रीम के लिए दर्जनों नौकरियां हैं. ओएनजीसी इनर्जी सेक्टर की एक महारत्न कंपनी है जिसका काम 20 देशों में फैला हुआ है.


यह भी पढ़ें-

5 अप्रैल तक दिल्ली के उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर देंगे- मनोज तिवारी

लोकसभा चुनाव: इंदौर से बीजेपी के टिकट की घोषणा से पहले सुमित्रा महाजन ने संभाला मोर्चा

31 मार्च से पहले लिंक करें पैन और आधार, नहीं तो होगी ये दिक्कतें

देखें वीडियो-

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI