VSSC Jobs 2021:  भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के अधीन विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) में वर्ष 2021-22 के दौरान टेक्निशियन अप्रेंटिस की भर्ती हो रही हैं. वीएसएससी ने इसके लिए विज्ञापन भी जारी किया है.


केंद्र द्वारा 26 जुलाई 2021 को जारी विज्ञापन (सं.वीआईएन/01/2021) में विभिन्न विभागों में तकनीशियन शिक्षु (डिप्लोमा धारी) पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.


जिन विभागों के के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें- ऑटोमोबाइल इंजीनियरी, रासायनिक इंजीनियरी, सिविल इंजीनियरी, कंप्यूटर विज्ञान/इंजीनियरी, विद्युत इंजीनियरी, इलेक्ट्रॉनिकी इंजीनियरी, उपकरण प्रौद्योगिकी और यांत्रिक इंजीनियरी शामिल हैं.


कैसे करें आवेदन?



  • इच्छुक उम्मीदवार वीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, vssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए लिए यहां क्लिक करें.

  • 26 जुलाई 2021 की सुबह 10 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

  • आवेदन 4 अगस्त 2021 की शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं.

  • आवेदन के आवेदक की एक एक्टिव ईमेल आईडी होनी चाहिए.


कौन कर सकता है आवेदन?



  • तकनीशियन शिक्षु के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिक्तियों से सम्बन्धित क्षेत्र में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरी का प्रथम श्रेणी में तीन वर्षीय डिप्लोमा किया होना चाहिए.

  • अक्टूबर 2018 से पहले डिप्लोमा पास करने वाले, डिप्लोमा लास्ट ईयर की पढ़ाई करने वाले और रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.

  • उम्मीदवारों की आयु 4 अगस्त 2021 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 35 वर्ष है.

  • आवदेक को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें. विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Rites Limited Jobs: राइट्स लिमिटेड में निकली नौकरियां, 1,40,000 रुपये तक वेतन, यहां जानें सबकुछ


मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में सरकार का बड़ा फैसला, AIQ के तहत OBC को 27% और EWS को 10% आरक्षण


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI