REET 2021 Admit Card: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं जारी, 26 सितंबर को है एग्जाम
REET 2021 एडमिट कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जारी होने की संभावना है. सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवार आवेदन संख्या और अन्य जरूरी क्रेडेंशियल यूज करते अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
REET Exam 2021 Admit Card: राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन टेस्ट (REET) 2021 के एडमिट कार्ड आज 16 सितंबर 2021 को जारी होने की उम्मीद है. REET परीक्षा 26 सितंबर को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी राजस्थान TET की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर उपलब्ध है.
हमेशा परीक्षा से दस दिन पहले जारी होते हैं एडमिट कार्ड
लगभग 11 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. पिछले ट्रेंड के अनुसार, बोर्ड ने हमेशा परीक्षा से दस दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए हैं. इसलिए उम्मीद है कि इस साल भी यही ट्रेंड बना रहेगा और REET 2021 एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है.
REET 2021 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध 'महत्वपूर्ण डाउनलोड' सेक्शन पर जाएं.
- राजस्थान TET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें.
- ऑल्टरनेटिवली डायरेक्ट लिंक REET 2021 एडमिट कार्ड (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें
- लॉग इन करने के लिए क्रेडेंशियल दर्ज करें और 'सबमिट' टैब पर क्लिक करें.
- REET 2021 एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंट लेकर रख लें.
REET 2021 परीक्षा के जरिए 32000 ग्रेड 3 शिक्षक पदों होनी है भर्ती
डेली न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के एक अधिकारी ने एक सप्ताह पहले पुष्टि की थी कि राजस्थान TET एडमिट कार्ड दस दिन पहले जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट हैं इसके बिना उम्मीदवारों को REET 2021 परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.REET 2021 परीक्षा 32000 ग्रेड 3 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी जिसमें 150 प्रश्न होंगे.
ये भी पढ़ें
BPSSC Admit Card : बिहार फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
IIM CAT 2021: कैट एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI