बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान 26 सितंबर को REET 2021 परीक्षा आयोजित करेगा. ये परीक्षा काफी लंबे गैप के बाद शिक्षकों के 30 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. REET एग्जाम 2021 की सारी डिटेल्स जारी कर दी गई है और उम्मीदवारों के पास अब लास्ट मिनट की तैयारी के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं.  
जो उम्मीदवार एग्जाम के लेवल 1 और लेवल 2 दोनों में शामिल हो रहे हैं उन्हें काफी ज्यादा सिलेबस कवर करना होगा इसलिए लास्ट मिनट की तैयारी की पहली चीजों में से एक यह वेरीफाई करना है कि उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए कोई महत्वपूर्ण विषय तो नहीं छोड़ा है. कैंडिडेट्स को उन टॉपिक्स की लिस्ट बनाने की सलाह दी जाती है जिनमें वे स्ट्रांग है और इन टॉपिक्स को सिलेबस के साथ क्रॉस-चेक कर यह पता लगाएं कि आपने इन सभी को अच्छे से कवर किया है या नहीं. चलिए यहां हम बता रहे हैं लास्ट के दिनों में REET एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स


नया टॉपिक शुरू करने की भूल न करें
अब जब परीक्षा में महज 3 दिन ही बचे हैं इस दौरान किसी भी नए टॉपिक को शुरू करना सही नहीं है.  इसकी बजाय उम्मीदवारों को हाई मार्क्स देने वाले टॉपिक्स की अच्छी तैयारी पर पूरा फोकस करना चाहिए.


पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें
उम्मीदवारों को पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र सॉल्व करने चाहिए. ऐसा करने से न केवल उम्मीदवार एग्जाम  के लिए सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स की पहचान कर सकते है बल्कि परीक्षा में पारंपरिक रूप से पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई लेवल, टाइप और पैटर्न और प्रश्न पत्र से परिचित होने में भी मदद मिल सकती है.


मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर्स सॉल्व करें
परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए और REET 2021 की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. इसलिए मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त करने के लिए कम से कम 100 से ज्यादा प्रश्नों का सही ढंग से अटेम्प्ट करना बेहद जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवारों को अच्छा स्कोर करना चाहिए जो कि हायर हो और स्पेसिफिक कट-ऑफ के बराबर हो. अच्छे अटेम्प्ट की संख्या बढ़ाने के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट के दिनों में REET मॉक टेस्ट सॉल्व करें. मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर हल करने से उम्मीदवारों को टाइम मैनेजमेंट स्ट्रेटजी बनाने में भी मदद मिलती है.


चाइल्ड पेडागॉजी और शिक्षाशास्त्र के प्रश्नों की ज्यादा प्रैक्टिस करें
REET परीक्षा के दोनों लेवल में, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र और लैंग्वेज के प्रश्न पत्र कॉमन हैं.इन विषयों को मिलाकर प्रत्येक पेपर में 150 में से कुल 90 मार्क्स होते हैं. इसलिए, यह जरूरी है कि उम्मीदवार इन सेक्शन से ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को सही ढंग से सॉल्व करने में सक्षम हों.


पिछले वर्ष की REET आंसर-की को रेफर करें
प्रश्न अक्सर पिछले वर्ष की परीक्षाओं से दोहराए जाते हैं. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लास्ट के दिनों के दौरान पिछले वर्ष की परीक्षाओं की REET आंसर-की को रेफर कर ऐसे सामान्य रूप से दोहराए गए प्रश्नों के सही उत्तर जानें.


रोज रिवीजन और प्रैक्टिस करें
परीक्षा से पहले बचे हुए समय का प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए एक फाइनल टिप रोज रिविजन और प्रैक्टिस करना है. खासतौर पर मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट के लिए उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण फॉर्मूलों, थ्योरीज, कॉन्सेप्ट्स और फैक्ट्स से अच्छी तरह वाकिफ होने की सलाह दी जाती है.
 ये भी पढ़ें


BPSC CDPO Exam 2021: चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2021 स्थगित, ये है बड़ी वजह


UP JEECUP 2021: तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI