REET Result Declared: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) का रिजल्ट जारी हो गया है. बोर्ड ने REET लेवल-1 और लेवल-2 दोनों का ही रिजल्ट एक साथ जारी किया है. आप बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहां हम आपको बता रहें हैं रिजल्ट पता करने का पूरा स्टेप.
इस तरह देखें रिजल्ट
- सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जाएं.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा.
- अब रिजल्ट पर क्लिक करें, इस पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे. एक होगा लेवल-1 और दूसरा होगा लेवल-2.
- आपने जिसके लिए टेस्ट दिया था उस पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज आएगा, जिसमें अपनी कुछ जानकारी भरने के बाद आप लॉगिन कर सकेंगे.
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा. इसे डाउनलोड करके रख लें.
ये बने टॉपर
इस रिजल्ट के लेवल-1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने पहली रैंक हासिल की है. दोनों के 148 अंक हैं. वहीं लेवल-2 में श्रीगंगानगर के कीरत सिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजमंद के निंबाराम ने पहला स्थान हासिल किया है.
सितंबर में हुई थी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान की इस सबसे बड़ी परीक्षा का आय़ोजन 26 सितंबर 2021 को किया गया था. रीट की आंसर-की बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर 23 अक्टूबर को जारी की थी.
ये भी पढ़ें
DU Exam Date: इस तारीख से होंगे Delhi University UG, PG सेमेस्टर एग्जाम, जल्द जारी होगी पूरी डेटशीट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI