राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स के लिए अभ्यर्थी आज से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर इस प्रक्रिया के लिए लिंक ओपन कर दिया जाएगा. जिसके लिए उम्मीदवार साइट पर नजर बना कर रखें. रीट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 मई 2022 है.


इस भर्ती परीक्षा द्वारा कुल 62 हजार पदों पर भर्ती होगी. जिसमें REET 2022 के तहत लेवल 1 और लेवल 2 के कुल 46500 पद हैं.‌ उधर, REET 2021 के तहत लेवल 2 के 15500 पद शामिल किए गए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई और 24 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक और फिर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक हो सकता है.


रीट 2021 के लेवल 2 परीक्षा रद्द होने के कारण इस वर्ष लेवल 2 परीक्षा के आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है. लेकिन REET 2022 के तहत एक पेपर देने वाले अभ्यर्थियों को 550 रुपये व दोनों पेपर देने वाले अभ्यर्थियों को 750 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन



  • चरण 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rajedubaord.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब होम पेज पर दिख रहे REET 2022 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

  • चरण 4: फिर आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें.

  • चरण 5: आवेदन पत्र अच्छे से भरें.

  • चरण 6: इसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें.

  • चरण 7: उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

  • चरण 8: अब उसका प्रिंट आउट निकाल लें.


SC Recruitment 2022: अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान है तो सुप्रीम कोर्ट में नौकरी के लिए करें आवेदन, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू


2 लाख रुपये प्रतिमाह कमाना चाहते हैं तो यहां करें आवेदन, NHAI ने कई पदों पर निकाली वेकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI