REET 2022: पासिंग सर्टिफिकेट कलेक्ट करने के लिए आवेदन आमंत्रित, इस डायरेक्ट लिंक से भरें फॉर्म
REET 2022 Certificate: आरबीएसई ने रीट 2022 परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स से पासिंग सर्टिफिकेट कलेक्ट करने के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार इस वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं.
REET 2022 Passing Certificate: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (BSER) ने उन कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं जिन्होंने रीट परीक्षा 2022 (REET 2022) पास कर ली है. ये एप्लीकेशन पासिंग सर्टिफिकेट कलेक्ट करने के लिए मांगे गए हैं. एग्जाम क्लियर कर लेने वाले कैंडिडेट्स को रीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और पासिंग सर्टिफिकेट कलेक्ट करने के लिए आवेदन करना होगा. इसकी कॉपी सेंटर पर दिखाने के बाद ही वे पासिंग सर्टिफिकेट कलेक्ट कर सकेंगे. इस बाबत जारी नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवार डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर से सर्टिफिकेट कलेक्ट कर सकते हैं.
यहां जारी हुआ है नोटिस
इस बाबत जारी नोटिस रीट बीएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – reetbser2022.in. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सफलतापूर्वक परीक्षा पास कर ली है, वे सबसे पहले सर्टिफिकेट कलेक्शन लिंक पर जाएं और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें. इसे भरकर इसकी प्रिंटेड कॉपी डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर ले जानी है. इस कॉपी को दिखाकर ही रीट 2022 परीक्षा का सर्टिफिकेट पाय जा सकता है.
इस तारीख को जारी हुए थे नतीजे
बता दें कि राजस्थान एलिजबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स के नतीजे 29 सितंबर 2022 के दिन जारी हुए थे. परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 के दिन हुआ था और आंसर-की रिलीज हुई थी 18 अगस्त 2022 के दिन.
ये परीक्षा दो स्तर पर आयोजित हुई थी. पहला लेवल प्राइमरी टीचर पद के लिए कंडक्ट किया गया था और लेवल 2 सेकेंडरी टीचर पद के लिए आयोजित किया गया था.
जिलावार स्टूडेंट सर्विस सेंटर से मिलेंगे सर्टिफिकेट
बोर्ड ने पासिंग सर्टिफिकेट जिलावार स्टूडेंट सर्विस सेंटर पर उपलब्ध करा दिए हैं. सर्टिफिकेट लाने के लिए कैंडिडेट्स को ओरिजिनल फोटो आईडी और एप्लीकेशन फॉर्म दोनों ले जाना होगा. इस संबंध में अन्य कोई जानकारी विस्तार से पाने के लिए रीट बीएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके लिए ऊपर दी गई वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: RRB ग्रुप डी रिजल्ट को लेकर जारी हुआ ये जरूरी नोटिस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI