REET 2023: शॉर्ट नोटिस जारी, भरे जाएंगे टीचर के 48,000 से ज्यादा पद, इस दिन से करें अप्लाई
REET 2023 Notice: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने रीट 2023 परीक्षा का नोटिस जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 48,000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे.
REET 2023 Notice Released: राजस्थान के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. रीट 2023 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. रीट भर्ती परीक्षा के माध्यम से इस बार 48,000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) ने प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर पद के लिए ये भर्तियां निकाली हैं. कैंडिडेट्स शॉर्ट नोटिस को देखने के लिए राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in.
इस तारीख से करें अप्लाई
आरएसएमएसएसबी प्राइमरी टीचर पद के लिए रजिस्ट्रेशन 21 दिसंबर 2022 से शुरू होंगे और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 19 जनवरी 2023. अभी इस बारे में बोर्ड ने शॉर्ट नोटिस जारी किया है जल्द ही डिटेल्ड जानकारी भी प्रकाशित की जाएगी. ये भी जान लें कि वे आवेदन जो अंतिम तारीख निकलने के बाद सबमिट किए जाएंगे वे किसी हाल स्वीकार नहीं होंगे.
क्या है योग्यता
लेवल वन टीचर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास डीएलएड या बीएलएड की डिग्री होनी चाहिए साथ ही कैंडिडेट को रीट परीक्षा भी पास होना चाहिए. लेवल टू टीचर पद पर आवेदन करन के लिए कैंडिडेट का बीएड, बीएलएड के साथ। रीट परीक्षा पास होना जरूरी है.
कब होगी परीक्षा
अभी इस बारे में पक्की जानकारी नहीं है और सूचना पक्की तब होगी जब डिटेल्ड नोटिस रिलीज होगा पर ऐसा अनुमान है कि एग्जाम 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के बीच आयोजित किया जा सकता है. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. शॉर्ट नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
रीट 2022 का पासिंग सर्टिफिकेट कर सकते हैं कलेक्ट
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान ने उन कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं जिन्होंने रीट परीक्षा 2022 पास कर ली है. ये एप्लीकेशन पासिंग सर्टिफिकेट कलेक्ट करने के लिए मांगे गए हैं. एग्जाम क्लियर कर लेने वाले कैंडिडेट्स को रीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और पासिंग सर्टिफिकेट कलेक्ट करने के लिए आवेदन करना होगा. इसकी कॉपी सेंटर पर दिखाने के बाद ही वे पासिंग सर्टिफिकेट कलेक्ट कर सकेंगे. इस बाबत जारी नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवार डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर से सर्टिफिकेट कलेक्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: चार साल के ग्रेजुएशन के बाद सीधे कर सकेंगे पीएचडी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI