REET Answer Key 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द जारी करेगा रीट परीक्षा की उत्तर कुंजी, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
Rajasthan REET Answer Key 2022: जिन उम्मीदवारों ने रीट परीक्षा (REET) दी थी, उनके लिए अच्छी खबर है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा रीट परीक्षा की उत्तर कुंजी जल्द ही जारी कर दी जाएंगी.
Rajasthan REET 2022: जो उम्मीदवार रीट परीक्षा (REET Exam) में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर परीक्षा प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. रीत 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को दो पालियों में ऑफलाइन आयोजित किया गया था. पेपर 1 सुबह की पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और पेपर II दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया गया था. दो दिनों में आयोजित दोनों पालियों के प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए हैं. अब जल्द ही परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करने की उम्मीद है.
रीट परीक्षा (REET Exam) राजस्थान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूल के शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा है. परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है. स्तर 1 परीक्षा प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है और स्तर II परीक्षा उच्च प्राथमिक स्तर के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.इस वर्ष इस परीक्षा में करीब 15 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
Rajasthan REET 2022: ऐसे डाउनलोड करें प्रश्न पत्र
- चरण 1: रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
- चरण 2: अब 'प्रश्न पत्र देखने के लिए क्लिक करें' लिंक पर जाएं.
- चरण 3: अब रीट प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड करें.
Rajasthan REET 2022: इस प्रकार डाउनलोड कर सकेंगे आंसर की
- चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
- चरण 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर दिए आंसर की के विकल्प पर क्लिक करें.
- चरण 3: इसके बाद उम्मीदवार रीट परीक्षा की आंसर की डाउनलोड कर लें.
HPSC HCS Answer Key 2021: हरियाणा सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI