Teacher REET Exam 2021 New Date {Out}: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 25 अप्रैल 2021 को प्रस्तावित राजस्थान रीट परीक्षा स्थगित कर दी गई है. रीट परीक्षा के स्थगन संबंधी नोटिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. सभी परीक्षार्थी इसे यहां से चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही राजस्थान बोर्ड  ने रीट परीक्षा 2021 के लिए नई तारीख का भी ऐलान कर दिया है. अब यह परीक्षा 20 जून 2021 को आयोजित किये जाने के लिए प्रस्तावित है.


राजस्थान बोर्ड (RBSE) द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 25 अप्रैल 2021 को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा {REET} स्थगित की जाती है. यह परीक्षा माननीय मुख्यमंत्री अशोक कुमार गहलोत द्वारा बजट सत्र में विधानसभा से की गई  घोषणा की क्रियान्वित  हेतु आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स को अवसर दिए जाने के कारण स्थगित की गई है.




आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मौका देने को मुख्यमंत्री की ओर से किए ऐलान को पूरा करने के लिए रीट परीक्षा को स्थगित किया गया है। अब यह परीक्षा 20 जून 2021 को आयोजित की जाएगी.


राजस्थान बोर्ड रीट परीक्षा स्थगित होने के संबंध में जारी नोटिस के मुताबिक़, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक प्रो. डॉ. डीपी जारोली ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बोर्ड शीघ्र ही आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका देगा. इसके तिथियों की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा अब 20 जून (रविवार) को होगी.


 रीट की पात्रता अंकों में 5 से 20 फीसदी तक की मिलेगी छूट


बोर्ड ने रीट परीक्षा के लिए कई वर्गों को पात्रता अंकों में छूट प्रदान की है. रीट में विभिन्न श्रेणियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक इस प्रकार तय किए गए हैं.




  1. सामान्य / अनारक्षित - 60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

  2. अनुसूचित जनजाति (ST) - 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)

  3. अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी आर्थिक कमजोर वर्ग - 55 अंक (नॉन टीएसपी व टीएसपी)

  4. समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक - 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

  5. दिव्यांग - 40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

  6. सहरिया जनजाति - 36 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI