REET News: राजस्थान में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में REET लेवल-2 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. लेवल-1 की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी. अब दोनों लेवल मिलाकर कुल 62,000 पदों के लिए भर्ती होगी. युवा निश्चिंत रहें, प्रदेश सरकार उनके हित में पूरी तरह साथ खड़ी है. ये जानकारी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से दी गई है.
रीट पेपर लीक मामले को लेकर राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) काफी गंभीर नजर आई. जिसके बाद आज सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लेवल टू रीट परीक्षा रद्द करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि लेवल टू की शिक्षक भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित होगी. जल्द घोषणा कर दी जाएगी कि रद्द परीक्षा को कब आयोजित की जाएगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister of Rajasthan Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में REET लेवल-2 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. लेवल-1 की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी. अब दोनों लेवल मिलाकर कुल 62,000 पदों के लिए भर्ती होगी. युवा निश्चिंत रहें, प्रदेश सरकार उनके हित में पूरी तरह साथ खड़ी है. रीट परीक्षा (REET Exam) में गड़बड़ी की जांच SOG कर रही है. हमारी सरकार हर दोषी को सजा दिलाकर युवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित करेगी.
मामले को लेकर चढ़ा हुआ था सियासी पारा
बताते चले की इस पेपर लीक मामले को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ था. पेपर लीक के मामले को मुद्दा बनाकर विपक्ष द्वारा राजस्थान सरकार को घेरा जा रहा था. जिसके बाद आज ये फैसला (Decision) लिया गया है. कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए बीजेपी ने राज्य सरकार में मंत्री और राजीव गांधी स्टडी सर्कल के राष्ट्रीय समन्वयक सुभाष गर्ग की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे. मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग हो रही थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI