GATE 2022 Registration: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2 सितंबर  2021 यानी आज से शुरू हो रहा है.  रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 24 सितंबर 2021 है. GATE 2022 परीक्षा में शामिल होने के लिए एलिजिबल और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


इस साल गेट का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर द्वारा किया जा रहा है. इससे पहले GATE 2022 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 30 अगस्त  2021 से शुरू होने वाला था. हालांकि कुछ प्रशासनिक कारणों से इसमें देरी हुई. परीक्षा टेंटेटिवली 5, 6, 12 और 13 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.  


GATE 2022 के एडमिट कार्ड 3 जनवरी को होंगे जारी
गेट 2022 एडमिट कार्ड 3 जनवरी से डाउनलोड किये जा सकेंगे.  ये परीक्षा 180 मिनट की ड्यूरेशन के लिए होगी और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. गेट परीक्षा आयोजित करने के लिए कुल 195 केंद्र अलॉट किए गए हैं. परीक्षा का परिणाम 17 मार्च को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि सभी तिथियां टेंटेटिव हैं और महामारी की स्थिति को देखते हुए रिवाइज भी की जा सकती हैं.
GATE को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग कहा जाता है. ये एक राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है और कई छात्र M.Tech प्रवेश या PSU भर्तियों के लिए इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं.


GATE 2022 के लिए कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध 'रजिस्ट्रेशन' सेक्शन पर जाएं.

  • ऑल्टरनेटिवली यहां GATE 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • पंजीकरण के लिए उम्मीदवार को पहला, मध्य नाम और उपनाम,  वैलिड ईमेल आईडी, , मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

  • आवेदन पत्र भरने के लिए रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.

  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, परीक्षा पत्र और केंद्र वरीयता आदि जैसी डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरें.

  • फोटो, हस्ताक्षर और अन्य डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई इमेज अपलोड करें.

  • पेमेंट के ऑनलाइन मोड के जरिए रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें.

  • अब सबमिट पर क्लिक करें और GATE 2022 रजिस्ट्रेशन के फॉर्म का प्रिंटआट लेकर रख लें.


सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए GATE 2022 पंजीकरण शुल्क 1500 रुपये हैं. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.


छात्र दो पेपर के कॉम्बिनेशन को चुन सकते हैं


IIT खड़गपुर ने GATE 2022 में दो नए शामिल किए गए हैं. नेवल आर्किटेक्चर, मरीन इंजीनियरिंग और जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग. GATE 2022 के उम्मीदवारों के लिए यह जानना जरूरी है कि एक या दो सब्जेक्ट के पेपर के लिए उपस्थित होने की अनुमति है. छात्र कॉम्बिनेशन ऑफ पेपर्स की लिस्ट से दो पेपर के कॉम्बिनेशन को चुन सकते हैं.हालांकि, यदि कोई छात्र एक या दो पेपर के लिए उपस्थित होना चाहता है तो उसे केवल एक ही आवेदन पत्र भरना होगा. यदि कोई छात्र एक से अधिक आवेदन पत्र जमा करता है तो उसका एक ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा और बाकी के रिजेक्ट कर दिए जाएंगे  और उम्मीदवार को कोई रिफंड भी नहीं किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh School Reopening: 50% उपस्थिति के साथ आज से खुले  6ठी, 7वीं , 9वीं और 11वीं के स्कूल, ये हैं शर्तें


Jamia Millia Islamia : जामिया यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स को मिली AICTE से मान्यता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI