Mumbai University Phd Admission 2021: मुंबई यूनिवर्सिटी PhD एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें डिटेल्स
Mumbai University Phd Admission 2021: विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित Phd कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार पीईटी 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Mumbai University Phd Admission 2021: मुंबई यूनिवर्सिटी ने पीएचडी कार्यक्रम (PET-2021) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मुंबई विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट 26 अक्टूबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है. वहीं जनरल कैटेगिरी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है और आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/वीजेएनटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस) के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.फाइनल ईयर या मास्टर डिग्री प्रोग्राम के सेमेस्टर के उम्मीदवार भी एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं.हालांकि, एडमिशन के समय, उनके पास क्वालीफाइंग एग्जाम का रिजल्ट होना चाहिए.
मुंबई विश्वविद्यालय PhD एडमिशन 2021: PET 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर, 'पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र' वाले लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको ई-प्रवेश पोर्टल पर डायरेक्ट किया जाएगा.
- मांगी गई डिटेल्स के अनुसार खुद को रजिस्टर्ड करें और फिर अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
- अब आप PET 2021 आवेदन पत्र भर सकते हैं
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- मुंबई विश्वविद्यालय पीएचडी एडमिशन 2021 के लिए आपका आवेदन जमा हो गया है.
- भविष्य के संदर्भों के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
PET 2021 कोर्सेज और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया वेबसाइट पर उपलब्ध
PET 2021 कोर्सेज और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. प्रवेश परीक्षा चार फैकल्टी साइंस, ह्यूमैनिटी, कॉमर्स और मैनेजमेंट, और इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज के 79 कार्यक्रमों में पीएचडी में एडमिशन के लिए है. ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम की सही तारीख और समय की घोषणा जल्द ही की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से मुंबई विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देखें.
ये भी पढ़ें
UP TET 2021: यूपी TET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें एग्जाम डिटेल्स और कैसे करें अप्लाई
AUD UG Admission 2021: अंबेडकर यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट 2021 आज होगी जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI