नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) 22 सितंबर यानी आज से NEET SS 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर रहा है. जो उम्मीदवार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर कर सकते हैं.


उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने का लिंक आज दोपहर 3 बजे एक्टिव हो जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2021 है. एप्लिकेशन फॉर्म में एडिट करने के लिए विंडो 16 अक्टूबर को खुलेगी और 18 अक्टूबर  2021 को बंद हो जाएगी. फाइनल एडिट विंडो 26 अक्टूबर को खुलेगी और 28 अक्टूबर 2021 को बंद हो जाएगी.


NEET SS 2021 महत्वपूर्ण तारीखें



  1. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की तारीख शुरू – 22 सितंबर 2021 दोपहर 3 बजे से

  2. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख – 12 अक्टूबर 2021 रात 11.55 बजे तक

  3. एडिट विंडो की तारीख – 16 से 18 अक्टूबर 2021

  4. फाइनल एडिट विंडो – 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2021


NEET SS 2021 के लिए आवेदन कैसे करें



  • परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • NBE की आधिकारिक साइट nbe.edu.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध NEET SS लिंक पर क्लिक करें.

  • खुद को रजिस्टर्ड करें और आवेदन पत्र भरें.

  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी लेकर रख लें.


NEET SSS एडमिट कार्ड 5 नवंबर  2021 को होंगे जारी


NEET SSS एडमिट कार्ड 5 नवंबर  2021 को उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा. परीक्षा 13 और 14 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री या प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट (एमडी/एमएस/डीएनबी) या इसके समकक्ष है, वे NEET SS परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए वे NBE की आधिकारिक साइट पर विजिट करें.


ये भी पढ़ें


Scholarship Programs 2021: झारखंड के 6 आदिवासी छात्रों को UK में स्टडी के लिए मिली स्कॉलरशिप


Covid-19 में अभिभावक खोने वाले 10वीं-12वीं के छात्रों से CBSE नहीं लेगी रजिस्ट्रेशन और एग्जाम फीस


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI