JoSAA Counselling for IIT, NIT IIIT & GFTI 2020: ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) आज 6 अक्टूबर से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा. इसके माध्यम से जोसा देश भर के 23 IIT, 31 NIT, 23 IIIT सहित अन्य गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 36000 सीटों पर एडमिशन के लिए सीटों का आवंटन करेगा.


ऐसे में जो स्टूडेंट्स JEE Advanced 2020 की परीक्षा में सफलता पाई है, वे जोसा काउंसलिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन  की प्रक्रिया आज 12 बजे के करीब शुरू हो जायेगी अर्थात रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो जायेगी. इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.


जो स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं वे IIT संस्थान के लिए और जो स्टूडेंट्स जेईई मेन 2020 परीक्षा में सफल हुए हैं वे NIT, IIIT व GFTI {गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट} में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन तथा च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे. जोसा काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन और सीटों का आवंटन से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें नीचे दी गई है.


महत्वपूर्ण तिथियां




  1. रजिस्ट्रेशन : 6 से 15 अक्टूबर 2020

  2. पहला मॉक सीट आवंटन : 11 अक्टूबर 2020

  3. दूसरा मॉक सीट : 13 अक्टूबर 2020

  4. प्रथम सीट आवंटन: 17 अक्टूबर 2020

  5. ऑनलाइन रिपोर्टिंग शुल्क भुगतान :17 से 19 अक्टूबर 2020

  6. द्वितीय सीट आवंटन: 21 अक्टूबर 2020

  7. ऑनलाइन रिपोर्टिंग शुल्क भुगतान: 22 से 23 अक्टूबर 2020

  8. तृतीय सीट आवंटन: 26 अक्टूबर 2020

  9. ऑनलाइन रिपोर्टिंग शुल्क भुगतान : 27 से 28 अक्टूबर 2020

  10. चतुर्थ सीट आवंटन: 30 अक्टूबर 2020

  11. ऑनलाइन रिपोर्टिंग शुल्क भुगतान : 31 अक्टूबर से 9 नवंबर 2020

  12. पांचवां सीट आवंटन : 3 नवंबर 2020

  13. ऑनलाइन रिपोर्टिंग शुल्क भुगतान: 4 नवंबर से 5 नवंबर 2020

  14. छठा सीट आवंटन: 7 नवंबर 2020

  15. ऑनलाइन रिपोर्टिंग शुल्क भुगतान: 8 नवंबर 2020


इस बार काउंसलिंग में हुआ बदलाव


जोसा ने इस बार छह राउंड में ही काउंसलिंग करवाने का फैसला लिया है. इसलिए इस साल सीटों का अलॉटमेंट केवल छह राउंड में होगा जबकि पिछले तीन सालों से सीटों के आवंटन के लिए सात –सात राउंड होते थे. स्टूडेंट्स को आवंटित संस्थान में अपना एडमिशन कंफर्म करने के लिए उन्हें फिजिकली उपस्थित नहीं होना पड़ेगा. बल्कि वे ऑनलाइन मोड से अपने डॉक्यूमेंट्स सब्मिट कर अपना एडमिशन कन्फर्म कर सकेंगें.


जेईई एडवांस्ड, आईआईटी दिल्ली के चेयरमैन प्रोफेसर सिद्धार्थ पांडे ने कहा, दिवाली से पहले एडमिशन प्रक्रिया खत्म करने और ठीक उसके तुरंत बाद नया एकेडमिक सत्र शुरू करने के लिए JoSAA ने इस वर्ष एडमिशन छह राउंड तक सीमित करने का सुझाव दिया था.


नोट: JoSAA देश भर के 23 आईआईटी संस्थानों, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, 26 आईआईआईटी और अन्य सरकारी वित्त पोषित संस्थानों में दाखिले व काउंसलिंग की प्रक्रिया का संचालन करती है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI