UP B.Ed JEE Counseling 2021: उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिवर्सिटी 17 सितंबर यानी आज से यूपी बीएड JEE काउंसलिंग 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर देगा. 1 से 75000 तक के स्टेट रैंक के उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट lkouniv.ac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर  2021 तक है.


राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग 21 सितंबर से 23 सितंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी. सीट आवंटन 25 सितंबर को किया जाएगा और 26 से 28 सितंबर  2021 तक फीस के भुगतान से सीटों की पुष्टि की जा सकती है.


UP B.Ed JEE काउंसलिंग 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें



  • लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट lkouniv.ac.in पर जाएं.

  • B.Ed लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.

  • काउंसलिंग लॉगिन लिंक प्रेस करें और लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.

  • आवेदन पत्र भरें

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है.

  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी लेकर रखें


आवेदन शुल्क


रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने वाले उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से 5750 (परामर्श शुल्क के रूप में 750 रुपये और अग्रिम कॉलेज शुल्क के रूप में 5000 रुपये) रुपये का भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें


UP Lecturer Ashram Paddhati Admit Card : यूपी आश्रम पद्धति लेक्चरर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 26 सितंबर से होगी परीक्षा


Haryana School Reopening: हरियाणा में 20 सितंबर से खुलेंगे कक्षा 1 से 3 के छात्रों के लिए स्कूल, SOP का पालन अनिवार्य


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI