Nalanda Open University Registration Process: नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी {NOU} में शैक्षिक सत्र 2020 -21 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 6 अगस्त से शुरू हो चुकी है. जो स्टूडेंट्स नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन कराना चाहते हैं वे 30 सितंबर 2020 तक अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भेज सकते हैं. रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन ही किया जायेगा. इसके लिए स्टूडेंट्स को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करना होगा और वहीँ से अपने आवेदन अप्लाई करना होगा.


ये कोर्सेस हैं शामिल


नालंदा ओपन विश्वविद्यालय में करीब 117 कोर्सेस हैं जिनके लिए स्टूडेंट्स को अप्लाई करना होगा.  नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (Nalanda Open University) में 28 पोस्टग्रेजुएट, 7 पीजी डिप्लोमा, 27 आनर्स, 23 सर्टिफिकेट कोर्स चल रहें हैं जिसके लिए स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर तक कर सकते हैं.




महिला स्टूडेंट्स को 25% की मिलेगी छूट


नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में कोई भी कोर्स करने वाली महिला कैंडिडेट्स को शुल्क में 25 फीसदी की छूट दी जायेगी. यह जानकारी नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के ज्वाइंट रजिस्ट्रार एएन पांडे ने दी है.


300 से ज्यादा स्टडी सेंटर्स


नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (Nalanda Open University) के पास 300 से ज्यादा स्टडी सेंटर्स हैं. मौजूदा समय में कोरोना वायरस के चलते नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी का संचालन पटना स्थित कैंप आफिस से किया जा रहा है. लेकिन इसे जल्द ही  नालंदा में बन रहे मुख्य कार्यालय में शिफ्ट किया जा सकता है.


नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को यहां से मिली है मान्यता


नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन {UGC} और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ ही डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से मान्यता प्राप्त है.


नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (Nalanda Open University)के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी जल्द ही च्वाइस आधारित क्रेडिट सिस्टम लेकर आ सकती है और खुद को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल से संबद्ध कराने की कोशिश करेगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI