NEET SS 2021: NBE ने रिवाइज किया आवेदन शेड्यूल, अब 22 सितंबर से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
NEET SS 2021: NBE ने NEET SS 2021के लिए आवेदन कार्यक्रम में संशोधन किया है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट--सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा के लिए पंजीकरण अब 22 सितंबर 2021 से किया जा सकेगा.
NEET SS 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन NBE ने NEET SS 2021 के लिए आवेदन शेड्यूल को रिवाइज किया है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन अब 22 सितंबर से शुरू होगा. उम्मीदवार NBE की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. NEET SS 2021 परीक्षा 13 नवंबर और 14 नवंबर 2021 को विभिन्न समूहों के लिए आयोजित की जाएगी. इससे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 सितंबर 2021 से शुरू होने वाली थी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एडिट विंडो 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर, 2021 तक काम करेगी. फाइनल एडिट विंडो 26 अक्टूबर को खुलेगी और 28 अक्टूबर 2021 को बंद होगी.
NEET SS 2021 महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की तारीख शुरू – 22 सितंबर 2021 दोपहर 3 बजे से
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख – 12 अक्टूबर 2021 रात 11.55 बजे तक
- एडिट विंडो की तारीख – 16 से 18 अक्टूबर 2021
- फाइनल एडिट विंडो – 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2021
NEET SS 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले NBE की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
- होमपेज पर NEET SS 2021 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- अपनी पर्सनल डिटेल्स और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन दर्ज करके आवेदन पत्र भरें.
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स निर्दिष्ट फॉर्मेट में अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में क्रेडिट / डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से करें.
- भुगतान हो जाने के बाद, 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें
- एकनॉलिजमेंट डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
PG मेडिकल डिग्री वाले कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन
गौरतलब है कि जिन उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री या प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट (एमडी/एमएस/डीएनबी) या इसके समकक्ष है, वे NEET SS परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI