केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए हर माता-पिता सपना देखते हैं. केंद्रीय विद्यालयों में 8 अप्रैल से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां दूसरी क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के छात्रों  के लिए प्रवेश प्रक्रिया चालू कर दी गई है. माता- पिता केवीएस प्रवेश प्रक्रिया पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट  kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है. बता दें उम्मीदवारों को कक्षा 11वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं में एडमिशन दिया जाएगा.


जारी नोटिफिकेशन से अनुसार केवीएस की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 16 अप्रैल, 2022 को खत्म होगी. माता-पिता को सलाह दी जाती है कि आवेदन की प्रक्रिया समय रहते ही पूरा कर लें. लेट होने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं की जाएगी.


महत्वपूर्ण तिथि 
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 8 अप्रैल 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16 अप्रैल 2022


आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स



  • स्टूडेंट की स्कैन की गई फोटो

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

  • मूल निवास का प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड


जानें कैसे करें आवेदन



  • केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट- kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर क्लिक करें.

  • वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करें. यहां आपको लॉग इन कोड मिलेगा.

  • इस लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करके, केवीएस एडमिशन 2022 के लिए आवेदन पत्र भरें.

  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनीक एप्लीकेशन सबमिशन कोड भेजा जाएगा.

  • इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट भी होगी. इसके आधार पर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • आवेदन पत्र की एक कॉपी प्रिंट करें.केवीएस में एडमिशन के समय डॉक्यूमेंट्स जमा करने के लिए एक साथ रखें.  


10वीं और 12वीं के बाद करना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो यहां करें आवेदन, इस पते पर भेजें आवेदन फॉर्म


डेढ़ लाख से अधिक सैलरी कमाना चाहते हैं तो यहां करें आवेदन, निकली है सरकारी नौकरियों में बंपर वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI