JAC Delhi BTech Admission 2022: संयुक्त प्रवेश परामर्श (जेएसी) द्वारा दिल्ली स्थित पांच संस्थानों में इंजीनियरिंग और इससे जुड़े पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार जेएसी दिल्ली बीटेक प्रवेश 2022 के तहत इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 25 सितंबर है.


आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए सिर्फ वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2022 को पास कर चुके हैं. साथ ही, दूसरी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं.


इस साल दिल्ली के 5 इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए बीटेक की 6502 और बी आर्क की कुल 90 सीटें हैं. इन कॉलेजों के नाम हैं- दिल्ली टेक्नॉलॉजी यूनिवर्सिटी (डीटीयू), इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू), इंद्रप्रस्थ सूचना टेक्नॉलॉजी संस्थान, दिल्ली (आईआईआईटीडी), नेताजी सुभाष टेक्नॉलॉजी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) और दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू).


JAC BTech Admission fee 2022


जेएसी दिल्ली बीटेक एडमिशन 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन के रूप में 1,500 रुपये जमा करने होंगे.


JAC Delhi BTech Counselling 2022


जेएसी काउंसलिंग 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट, च्वाइस लॉकिंग और आवेदन जमा करना शामिल है. उम्मीदवार ध्यान दें कि काउंसलिंग के समय उन्हें आवश्यक दस्तावेज लाने अनिवार्य है. उम्मीदवारों को उनकी रैंक और पसंदीदा विकल्पों के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी. 


JAC BTech Admission 2022: जेएसी दिल्ली बीटेक प्रवेश 2022 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन


1- आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जाएं.
2-  होम पेज पर, 'Admission Services' सेक्शन में, Registration link पर टैप करें.
3- आपको एनआईसी प्रवेश लॉगिन पेज पर भेजा जाएगा. 
4- 'Joint Admission Counselling Delhi' के रूप में बोर्ड / एजेंसी का चयन करें और फिर काउंसलिंग को चुनें.
5- सबमिट पर क्लिक करें.
6- आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें.
7- पंजीकरण के बाद, आपसे च्वाइस फिलिंग के विकल्प पूछे जाएंगे.
8- अपनी पसंद के संस्थानों का चयन अपनी पसंद के क्रम में करें.
9-  सबमिट किए गए विवरण को एक बार ध्यान से देख लें.
10- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर रसीद डाउनलोड करें और प्रिंट करें


ये भी पढ़ें- 


AIIMS Recruitment 2023: एम्स में आईएनआई सीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें, योग्यता, कैसे करें आवेदन और लास्ट डेट


NEET PG 2022: 19 सितंबर से हो सकती है नीट-पीजी 2022 की काउंसलिंग, देखें पूरी डिटेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI