इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने 15 मई, 2021 को आईसीएसआई सीएस 2021 का फॉर्म भरने के लिए एप्लीकेशन विंडो को फिर से खोल दिया है. जो भी उम्मीदवार पहले सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षाओं के लिए अपना फॉर्म नहीं भर सके थे, अब वे ऑफिसियल साइट के जरिए अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सीएसआई की ऑफिसियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर लॉग इन करना होगा. बता दें कि आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 22 मई, 2021 तक है.


इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने इस संबंध में नोटिस भी जारी की है. इसके अनुसार, यह सुविधा वैसे छात्रों के लिए है जो सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल प्रोगाम परीक्षा के लिए जून 2021 सत्र का परीक्षा फॉर्म जमा नहीं कर सके थे. वैसे छात्र जो एग्जाम देना चाहते हैं, वे अब 22 मई तक फॉर्म जमा सकते हैं. सीएस जून 2021 के फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म 31 मार्च तक बिना लेट फाइन के भरे गए थे. यह परीक्षा फार्म 9 अप्रैल 2021 तक लेट फीस के साथ भरे जा सके थे.


जानिए कैसे करें अप्लाई


एग्जाम फॉर्म भरकर सबमिट करने के लिए सबसे पहले आईसीएसआई की आधिकारिक साइट icsi.edu पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर जाकर 'ऑनलाइन सेवा लिंक' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन आईडी मांगा जाएगा. रजिस्ट्रेशन आईडी देकर अपना अकॉउंट ओपन हो जाएगा. अब अप्लाई फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा.


ये भी पढ़ें :-


Lockdown in UP Extended: योगी सरकार ने लिया फैसला, 24 मई तक राज्य में बढ़ा आंशिक कर्फ्यू  


Cyclone Tauktae LIVE: कर्नाटक के तट से टकराया चक्रवात 'तौकते', गुजरात में 17-18 मई को रद्द रहेंगी कई ट्रेनें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI