Reliance Foundation स्कॉलरशिप के लिए करें अप्लाई, 5000 स्टूडेंट्स को मिलेगी 2 लाख रुपये तक की मदद
Reliance Foundation Scholarship 2023: रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप 2023 के लिए एप्लीकेशन लिंक खोल दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करना चाहते हैं, वे इस वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
Reliance Foundation Scholarship 2023 Application Link Open: पढ़ाई के लिए पैसों की कमी आड़े आ रही है तो इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रिलायंस फाउंडेशन हर साल स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप ऑफर करता है. इसके तहत बहुत से बच्चों को आर्थिक मदद दी जाती है. इस छात्रवृत्ति के लिए कैसे और कहां से अप्लाई करना है, एलिजबिलिटी क्या है, किस तारीख के पहले फॉर्म भर देना है, जानते हैं ऐसे जरूरी सवालों के जवाब.
कौन कर सकता है अप्लाई
रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप इंडिया के बच्चों के लिए है और देश के हर राज्य से छात्र आवेदन कर सकते हैं. ये स्कॉलरशिप अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के पहले साल के स्टूडेंट्स के लिए है. किसी भी स्ट्रीम के, किसी भी कोर्स के बच्चे आवेदन कर सकते हैं. बस वे यूजी फर्स्ट ईयर में होने चाहिए.
कैसे करना है आवेदन
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आपको रिलायंस फाउंडेशन की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - scholarships.reliancefoundation.org. इसके अलावा किसी और माध्यम से आवेदन नहीं होंगे.
क्या है लास्ट डेट
इस स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन लिंक खोल दिया गया है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2023 है. बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में यानी 2022 में धीरूभाई अंबानी के 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर नीता अंबानी ने इस स्कॉलरशिप की घोषणा की थी और अगल दस साल तक इसके संचालन की बात कही थी.
कितने स्टूडेंट्स को होगा फायदा, कैसे होगा सेलेक्शन
ये स्कॉलरशिप कुल 5000 स्टूडेंट्स को दी जाएगी. स्टूडेंट रेग्यूलर कोर्स कर रहे हों, ये भी जरूरी है. सेलेक्शन बहुत सी बातों पर निर्भर करता है जैसे क्लास 12वीं के मार्क्, एप्टीट्यूड टेस्ट में परफॉर्मेंस, घर की इनकम और दूसरे एलिजबिलिटी क्राइटेरिया. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को पूरी पढ़ाई के लिए 2 लाख रुपये तक की सहायता मिल सकती है.
डिटेल जानने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: SBI में हजारों पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI