नई दिल्ली: अगर आपके भी बच्चे के स्कूल या कॉलेज में कम मार्क्स आते हैं तो ये खबर आपके लिए है. एक रिसर्च के मुताबिक जिन बच्चों के मार्क्स औसत से कम आते हैं अगर वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम कर देते हैं तो उनके नंबर 10 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. रिसचर्स ने पाया है कि फेसबुक पर कम समय खर्च करना स्टूडेंट्स के लिए अधिक लाभदायक होता है.
यह रिसर्च ऑस्ट्रेलिया की एक यूनिवर्सिटी में हुई है जिसमें 500 से अधिक छात्रों को सम्मिलित किया गया. जिन छात्रों को इसमें शामिल किया गया उनकी औसत आयु 19 साल है. रिसर्च में पाया गया कि जिन स्टूडेंट्स के ग्रेड अच्छे थे उनके सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से अंकों पर कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन जिन स्टूडेंट्स के नंबर कम थे उनके सोशल मीडिया पर अधिक समय खर्च करने से अंकों पर असर देखा गया.
अधिक नंबर लाने वाले छात्रों पर कोई असर नहीं
ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी में हुए इस रिसर्च में इस बात की पुष्टि हुई कि कम नंबर लाने वाले छात्र सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो उनके नंबर और कम होने की संभावना बढ़ जाती है. इस रिसर्च के दौरान छात्रों ने औसत तौर पर हर दिन 2 घंटे सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया. हालांकि, कुछ ऐसे स्टूडेंट भी रहे जिन्होंने दिन में आठ घंटे से भी अधिक समय तक सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया.
रिसर्च की फाइंडिंग के मुताबिक ऐसे छात्र जो हर दिन तीन घंटे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे उनके नंबर पर 10 फीसदी का असर देखा गया. ऐसे में साफ है कि जिन स्टूडेंट्स के नंबर कम आते हैं वह आराम से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम कर अपने अंकों में 10 फीसदी का इजाफा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Whatsapp के इस नए फीचर से मिलेगी अनचाहे ग्रुप से आजादी, करनी होगी ये सेटिंग
KBC 11 में चौथा करोड़पति बना ये बिहारी, 7 करोड़ के प्रश्न का नहीं दे पाया जवाब
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI